देशभर के राज्यों से चयनित विशेषज्ञों द्वारा तैयार होगा ऑनलाइन कोर्स,एनसीईआरटी नई दिल्ली में एसआरजी की मूक कोर्स निर्माण कार्यशाला का होगा आयोजन,चंपावत निवासी एकमात्र शिक्षक प्रकाश उपाध्याय उत्तराखंड राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्व

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- एनसीईआरटी,नई दिल्ली में 01 जुलाई से 5 जुलाई तक आयोजित की जा रही कार्यशाला में देशभर के राज्यों एवं केंद्रसाशित प्रदेशों से चयनित विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन कोर्स तैयार किया जाएगा। एनसीईआरटी के तत्वाधान में देश के सभी राज्यों से विशिष्ट कार्यो के आधार पर चयनित किए गए एसआरजी द्वारा मैसिव ओपन ऑनलाइन (मूक कोर्स) तैयार किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

प्रकाश चन्द्र उपाध्याय उत्तराखंड राज्य के चंपावत जनपद से एकमात्र ऐसे शिक्षक हैं, जिनका चयन एनसीईआरटी द्वारा विभिन्न चरणों की स्क्रीनिंग के बाद किया गया है।शिक्षक उपाध्याय उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा राज्य के शिक्षकों को एसआरजी के रूप में प्रशिक्षण भी प्रदान करेंगे।


शिक्षक उपाध्याय द्वारा साइबर सुरक्षा एवं गोपनीयता विषय पर ऑनलाइन कोर्स तैयार किया जा रहा है, जो देश-विदेश के शिक्षकों,छात्रों एवं आम जनमानस के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित होगा। एनसीईआरटी,नई दिल्ली द्वारा तैयार किए जा रहे मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स(मूक्स) दीक्षा तथा स्वयम पोर्टल में अपलोड किए जाएंगे, जिसमें देशभर के आईसीटी विशेषज्ञों के विषद ज्ञान एवं अनुभवों को देशभर के छात्रों तक पहुंचाया जाएगा। तैयार किए जा रहे इन कोर्सो को ऑनलाइन पोर्टलों में अपलोड करने के उपरांत संपूर्ण भारतवर्ष ही नहीं अपितु विश्व के किसी भी कोने में इन कोर्सों को एक्सेस किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

स्टेट रिसोर्स पर्सन के रूप में चयनित प्रकाश चन्द्र उपाध्याय।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles