देशभर के राज्यों से चयनित विशेषज्ञों द्वारा तैयार होगा ऑनलाइन कोर्स,एनसीईआरटी नई दिल्ली में एसआरजी की मूक कोर्स निर्माण कार्यशाला का होगा आयोजन,चंपावत निवासी एकमात्र शिक्षक प्रकाश उपाध्याय उत्तराखंड राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्व

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- एनसीईआरटी,नई दिल्ली में 01 जुलाई से 5 जुलाई तक आयोजित की जा रही कार्यशाला में देशभर के राज्यों एवं केंद्रसाशित प्रदेशों से चयनित विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन कोर्स तैयार किया जाएगा। एनसीईआरटी के तत्वाधान में देश के सभी राज्यों से विशिष्ट कार्यो के आधार पर चयनित किए गए एसआरजी द्वारा मैसिव ओपन ऑनलाइन (मूक कोर्स) तैयार किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीएम आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी

प्रकाश चन्द्र उपाध्याय उत्तराखंड राज्य के चंपावत जनपद से एकमात्र ऐसे शिक्षक हैं, जिनका चयन एनसीईआरटी द्वारा विभिन्न चरणों की स्क्रीनिंग के बाद किया गया है।शिक्षक उपाध्याय उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा राज्य के शिक्षकों को एसआरजी के रूप में प्रशिक्षण भी प्रदान करेंगे।


शिक्षक उपाध्याय द्वारा साइबर सुरक्षा एवं गोपनीयता विषय पर ऑनलाइन कोर्स तैयार किया जा रहा है, जो देश-विदेश के शिक्षकों,छात्रों एवं आम जनमानस के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित होगा। एनसीईआरटी,नई दिल्ली द्वारा तैयार किए जा रहे मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स(मूक्स) दीक्षा तथा स्वयम पोर्टल में अपलोड किए जाएंगे, जिसमें देशभर के आईसीटी विशेषज्ञों के विषद ज्ञान एवं अनुभवों को देशभर के छात्रों तक पहुंचाया जाएगा। तैयार किए जा रहे इन कोर्सो को ऑनलाइन पोर्टलों में अपलोड करने के उपरांत संपूर्ण भारतवर्ष ही नहीं अपितु विश्व के किसी भी कोने में इन कोर्सों को एक्सेस किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत; जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव,जनसमस्याएँ सुनीं, अधिकारियों को दी त्वरित कार्यवाही के निर्देश

स्टेट रिसोर्स पर्सन के रूप में चयनित प्रकाश चन्द्र उपाध्याय।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles