सीमांत खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल में नेवल एनसीसी की खुली सब यूनिट, तीनों सेनाओं की एनसीसी यूनिट संचालित करने वाला खटीमा प्रदेश का पहला विकासखंड बना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमांत विकासखंड खटीमा पूरे सूबे का पहला ऐसा ब्लॉक बन गया है जहां पर थल,वायु व जल सेना की एनसीसी यूनिट खुल गई। खटीमा में पहले से ही जहां थल व वायु सेना की एनसीसी यूनिट कार्य कर रही थी। वही आज से खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल में 5यूके नेवल एनसीसी यूनिट नैनीताल के द्वारा खटीमा में सब यूनिट खोले जाने के बाद अब खटीमा विकासखंड प्रदेश का पहला ऐसा विकास खंड हो गया है जहां तीनों ही सेनाओं की एनसीसी यूनिट खटीमा क्षेत्र में कार्य करेंगी।

खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल में आज विधिवत 5 यूके नेवल एनसीसी यूनिट नैनीताल के कमांडर डी के सिंह, सिटी कान्वेंट स्कूल फाउंडर मोहन चंद्र उपाध्याय व खण्ड शिक्षा अधिकारी सोनी मेहरा ने संयुक्त रूप से नेवल सब यूनिट का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर नेवल एनसीसी के कमांडर डी के सिंह द्वारा सिटी कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल व एमडी प्रवीण उपाध्याय को नेवल एनसीसी का फ्लैग सौंप खटीमा में नेवल एनसीसी की विधिवत शुरुवात कर दी। नेवल एनसीसी यूनिट के शुरुवात के अवसर पर स्कूल के बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम व जुडो कराटे के हैरत अंगेज कार्यक्रम भी पेश किए। नैनीताल 5 यूके नेवल यूनिट के कमांडर डीके सिंह ने मीडिया को बताया कि नेवल एनसीसी की पूरे प्रदेश में केवल एक यूनिट कुमाऊँ रीजन में नैनीताल में काम कर रही है। उसी की सब यूनिट को आज खटीमा के सिटी कान्वेंट पब्लिक स्कूल में खोला गया है। उन्हें विश्वास है कि इस नेवल एनसीसी यूनिट के खुलने के बाद सीमांत क्षेत्र के बच्चे नेवी की गतिविधियों से रूबरू होंगे साथ ही देश की विभिन्न प्रतिस्पर्धा में इसके माध्यम से भाग लें नेवी में भर्ती हो देश सेवा का कार्य कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

जबकि खटीमा की खंड शिक्षा अधिकारी सोनी मेहरा ने नेवल एनसीसी की सब यूनिट के खुलने को खटीमा ब्लॉक के लिए सौभाग्य की बात कही।उन्होंने कहा कि आज खटीमा क्षेत्र के सिटी कान्वेंट स्कूल में नेवल एनसीसी की सब यूनिट खुली है। यह सीमांत खटीमा विकासखंड का सौभाग्य है कि खटीमा में अब तीनों ही सेनाओं की एनसीसी यूनिट काम करेंगी।जबकि स्कूल के एमडी प्रवीण उपाध्याय ने कहा कि यह खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल के लिए गर्व का पल है कि नेवल एनसीसी यूनिट नैनीताल ने उन पर विश्वास करते हुए सब यूनिट को संचालित करने का अवसर दिया है। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वह नेवल एनसीसी के प्रति बच्चों को जागरूक कर भविष्य में इसके माध्यम से खटीमा क्षेत्र से बच्चे को देश सेवा हेतु तैयार करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

नेवल एनसीसी सब यूनिट के शुभारम्भ के अवसर पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन उधम सिंह नगर के अध्यक्ष एनएस धारीवाल, स्कूल के एमडी प्रवीण उपाध्याय, एजुकेशन डायरेक्टर तिलक उपाध्याय, प्रधानाचार्य रामयश ,गणेश उपाध्याय, राजेश जोशी, बीएस मेहता, नरेंद्र रौतेला, कुंवर सिंह खनका, उमेश तिवारी, मदन सिंह राणा, भुवन चंद्र पांडे, सप्लाई इंस्पेक्टर हयात सिंह बुंगला, क्रिकेट कोच भगवान सिंह, स्कूल स्टाफ बच्चों के परिजन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page