सीमांत खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल में नेवल एनसीसी की खुली सब यूनिट, तीनों सेनाओं की एनसीसी यूनिट संचालित करने वाला खटीमा प्रदेश का पहला विकासखंड बना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमांत विकासखंड खटीमा पूरे सूबे का पहला ऐसा ब्लॉक बन गया है जहां पर थल,वायु व जल सेना की एनसीसी यूनिट खुल गई। खटीमा में पहले से ही जहां थल व वायु सेना की एनसीसी यूनिट कार्य कर रही थी। वही आज से खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल में 5यूके नेवल एनसीसी यूनिट नैनीताल के द्वारा खटीमा में सब यूनिट खोले जाने के बाद अब खटीमा विकासखंड प्रदेश का पहला ऐसा विकास खंड हो गया है जहां तीनों ही सेनाओं की एनसीसी यूनिट खटीमा क्षेत्र में कार्य करेंगी।

Advertisement

खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल में आज विधिवत 5 यूके नेवल एनसीसी यूनिट नैनीताल के कमांडर डी के सिंह, सिटी कान्वेंट स्कूल फाउंडर मोहन चंद्र उपाध्याय व खण्ड शिक्षा अधिकारी सोनी मेहरा ने संयुक्त रूप से नेवल सब यूनिट का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय टम्टा पहुंचे चंपावत जनपद दौरे पर, भाजयुमो के विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत,नव मतदाता सम्मेलन में नव मतदाताओं से हुए रूबरू

इस अवसर पर नेवल एनसीसी के कमांडर डी के सिंह द्वारा सिटी कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल व एमडी प्रवीण उपाध्याय को नेवल एनसीसी का फ्लैग सौंप खटीमा में नेवल एनसीसी की विधिवत शुरुवात कर दी। नेवल एनसीसी यूनिट के शुरुवात के अवसर पर स्कूल के बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम व जुडो कराटे के हैरत अंगेज कार्यक्रम भी पेश किए। नैनीताल 5 यूके नेवल यूनिट के कमांडर डीके सिंह ने मीडिया को बताया कि नेवल एनसीसी की पूरे प्रदेश में केवल एक यूनिट कुमाऊँ रीजन में नैनीताल में काम कर रही है। उसी की सब यूनिट को आज खटीमा के सिटी कान्वेंट पब्लिक स्कूल में खोला गया है। उन्हें विश्वास है कि इस नेवल एनसीसी यूनिट के खुलने के बाद सीमांत क्षेत्र के बच्चे नेवी की गतिविधियों से रूबरू होंगे साथ ही देश की विभिन्न प्रतिस्पर्धा में इसके माध्यम से भाग लें नेवी में भर्ती हो देश सेवा का कार्य कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट:राजीव नवोदय विद्यालय का 19 वा वार्षिकोत्सव भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ संपन्न,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय रही कार्यक्रम की मुख्य अथिति

जबकि खटीमा की खंड शिक्षा अधिकारी सोनी मेहरा ने नेवल एनसीसी की सब यूनिट के खुलने को खटीमा ब्लॉक के लिए सौभाग्य की बात कही।उन्होंने कहा कि आज खटीमा क्षेत्र के सिटी कान्वेंट स्कूल में नेवल एनसीसी की सब यूनिट खुली है। यह सीमांत खटीमा विकासखंड का सौभाग्य है कि खटीमा में अब तीनों ही सेनाओं की एनसीसी यूनिट काम करेंगी।जबकि स्कूल के एमडी प्रवीण उपाध्याय ने कहा कि यह खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल के लिए गर्व का पल है कि नेवल एनसीसी यूनिट नैनीताल ने उन पर विश्वास करते हुए सब यूनिट को संचालित करने का अवसर दिया है। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वह नेवल एनसीसी के प्रति बच्चों को जागरूक कर भविष्य में इसके माध्यम से खटीमा क्षेत्र से बच्चे को देश सेवा हेतु तैयार करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सड़क दुर्घटना ने एक पल में छीनी हंसते खेलते चंद परिवार की खुशियां,नेम बहादुर चंद उनकी पत्नी व दो बहु एक साथ दुनिया से हुए रुखसत,पूरे मुडेली इलाके में शोक की लहर

नेवल एनसीसी सब यूनिट के शुभारम्भ के अवसर पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन उधम सिंह नगर के अध्यक्ष एनएस धारीवाल, स्कूल के एमडी प्रवीण उपाध्याय, एजुकेशन डायरेक्टर तिलक उपाध्याय, प्रधानाचार्य रामयश ,गणेश उपाध्याय, राजेश जोशी, बीएस मेहता, नरेंद्र रौतेला, कुंवर सिंह खनका, उमेश तिवारी, मदन सिंह राणा, भुवन चंद्र पांडे, सप्लाई इंस्पेक्टर हयात सिंह बुंगला, क्रिकेट कोच भगवान सिंह, स्कूल स्टाफ बच्चों के परिजन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *