प्रदेश में सशक्त भू कानून को लेकर तहसील स्तर पर भी राय शुमारी का दौर जारी, टनकपुर तहसील में एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोगो के मध्य भू कानून विषय पर बैठक का हुआ आयोजन,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- शनिवार को टनकपुर तहसील में एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में भू कानून के सम्बन्ध में सुझाव को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध गणमान्य नागरिको के साथ बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें बैठक में आयोजित लोगों नें भू कानून को और अधिक सख्त किये जाने की मांग किए जाने हेतु प्रशासन से अपने सुझाव साझा किए।इस अवसर पर प्रदेश में बेहतर भू कानून हेतु कई सुझाव बैठक में एसडीएम के सम्मुख आए।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

एसडीएम आकाश जोशी नें बताया उत्तराखंड शासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर लोगों के सुझाव सम्मिट किये जाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बाहरी लोगों के लिए ज़मीन खरीदने के 250 स्कवायर मीटर कानून में भी और सख्ती लाये जाने तथा ज़मीन के डिजिटल मैप पर स्थानीय लोगों नें जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

इस दौरान कैप्टन भानी चंद, कैप्टन अमर सिंह, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य धुरा दीपा जोशी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुंदर सिंह बोहरा, राकेश चंद्र रजवार, पूर्व प्रधान अरुण कुमार, जगदीश चंद्र परगाई, मोहन राम, देवेंद्र गुरुंग के अलावा अन्य लोग शामिल रहें।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles