टनकपुर(चंपावत)- शनिवार को टनकपुर तहसील में एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में भू कानून के सम्बन्ध में सुझाव को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध गणमान्य नागरिको के साथ बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें बैठक में आयोजित लोगों नें भू कानून को और अधिक सख्त किये जाने की मांग किए जाने हेतु प्रशासन से अपने सुझाव साझा किए।इस अवसर पर प्रदेश में बेहतर भू कानून हेतु कई सुझाव बैठक में एसडीएम के सम्मुख आए।
एसडीएम आकाश जोशी नें बताया उत्तराखंड शासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर लोगों के सुझाव सम्मिट किये जाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बाहरी लोगों के लिए ज़मीन खरीदने के 250 स्कवायर मीटर कानून में भी और सख्ती लाये जाने तथा ज़मीन के डिजिटल मैप पर स्थानीय लोगों नें जोर दिया गया।
इस दौरान कैप्टन भानी चंद, कैप्टन अमर सिंह, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य धुरा दीपा जोशी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुंदर सिंह बोहरा, राकेश चंद्र रजवार, पूर्व प्रधान अरुण कुमार, जगदीश चंद्र परगाई, मोहन राम, देवेंद्र गुरुंग के अलावा अन्य लोग शामिल रहें।