खटीमा(उत्तराखंड)- हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में खटीमा में 31 मई मंगलवार को इतिहास विभाग के तत्वाधान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता का विषय “तम्बाकू सेवन :नुकसान एवम सामाजिक दुष्प्रभाव ” था।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो आर सी पुरोहित, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ रेखा बिष्ट एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ केके मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के संचालक डॉ प्रशान्त जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के इतिहास, उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला।
इस भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में डॉ आशीष उपाध्याय एव डॉ गगनप्रीत सिंह रहे। भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा शिखा साही, प्रथम स्थान जबकि द्वितीय स्थान राजिया व सैबी अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नाजिम एवं निकिता को सांत्वना पुरस्कार मिला।
विजेताओं को प्रशस्तिपत्र एवम मेडल्स के साथ संम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ हेमा पांडेय एवं डॉ संध्या भट्ट भी उपस्थित रही।
प्रो आरसी पुरोहित एवम मुख्य अतिथि बीएड विभागाध्यक्ष डॉ रेखा बिष्ट ने इतिहास विभाग द्वारा निरन्तर किए जाने वाले आयोजनों की सराहना की तथा इन्हें छात्र हितो में उपयोगी बताया।जबकि डॉ आशीष उपाध्याय एवम डॉ गगनप्रीत सिंह ने छात्र छात्राओं को तम्बाकू सेवन के सर्वव्यापी नुकसान के बारे में जानकारी दी और इससे बचने के सुझाव भी दिए।
इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ केके मिश्रा ने समापन संबोधन में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।