पीजी कॉलेज लोहाघाट में ओजोन संरक्षण दिवस का हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- पीजी कॉलेज लोहाघाट में विज्ञान संकाय द्वारा विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। इस वर्ष विश्व ओजोन दिवस की थीम मोन्ट्रियल प्रोटोकाल, ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना है। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा बताया गया कि ओजोन परत का मानव जीवन, जल जीवन पर क्या महत्व है। घरों में प्रयुक्त एसी, रेफ्रीजरेटर से निकलने वाली सीएफसी गैस, मिथाइल ब्रोमाइड एनओटू आदि गैसों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया।

महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के 120 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कमलेश शक्टा ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। ओजोन क्षरण मानव के ही स्वार्थ का दुष्परिणाम है। संयोजक डॉ एसपीसिंह ने कहा कि हमें कार्बन उत्सर्जन को कम से कम करना होगा व जीवन शैली में बदलाव लाना होगा। डॉ वीरेन्द्र मौनी ने ओजोन क्षरण के वैज्ञानिक पहलुओं की जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर हिमांशु सिंह बोहरा, द्वितीय स्थान पर दिया जोशी व तृतीय स्थान पर गीता सिंह रहे दो सान्त्वना पुरस्कार क्रमशः योगिता प्रथोली एवं संजना फर्त्याल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार, डॉ चारू गडकोटी, डॉ स्वाति बिष्ट, उमेश पुनेठा, राहुल सामन्त, मनोज जोशी, भरत गिरि आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page