ओरिएंटियरिंग चैंपियनशिप का टनकपुर में हुआ आगाज,मेजर ध्यानचंद फाउंडेशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में भारी संख्या में स्थानीय प्रतिभागियों ने की शिरकत,फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव ध्यानचंद रहे मुख्य अतिथि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- रविवार को मेजर ध्यानचंद फाउंडेशन द्वारा टनकपुर मे पहली बार आयोजित रोमांचक ओरिएंटियरिंग चैंपियनशिप का शानदार आगाज़ हुआ। जिसमें नगर, ग्रामीण, स्पोर्ट्स स्टेडियम और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्रतिभागियों ने अनोखे व रोमांचक खेल मे प्रतिभाग कर ख़ुशी का इजहार किया। जिसमें फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव ध्यानचंद नें बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित होकर खेल की बारीकियों से रूबरू कराया।

रविवार को सुबह दस बजे से देर शाम लगभग पांच बजे आयोजित खेल आयोजन में विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर खेल का समापन हुआ।टनकपुर के सालवनी मे टनकपुर
ओरिएंटियरिंग क्लब की प्रेसिडेंट दीपा देवी की अध्यक्षता व जरनल सेक्रेटरी बीएल यादव के संचालन मे आयोजित रोमांचक खेल मे 65 प्रतिभागियों नें हिस्सा लिया। जिसमें अलग अलग कैटेगरी मे महक, उमेश, गुंजन सकारी और अरुण नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। फास्ट टाइम बालिका वर्ग मे महक नें पहला, काजल नें दूसरा और यामिनी नें तीसरा स्थान प्राप्त किया। फ़ास्ट टाइम बालक वर्ग मे उमेश नें पहला, सुमित नें दुसरा और सुमित second नें तीसरा, फास्ट टाइम महिला वर्ग मे गुंजन सकारी नें पहला, ममता नें दूसरा इसके अलावा बच्चों की प्रतियोगिता मे अरुण नें पहला, मोहित नें दूसरा और विवान नें तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर चली दायित्वधारियों की एक्सप्रेस,सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 18 महानुभावों को सौंपे दायित्व,
यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय बनबसा में नैक प्रत्यायन एवं कैरियर काउन्सिलिंग पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,कार्यशाला में डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता व डॉ सर्वजीत सिंह की संयुक्त पुस्तक विकसित भारत 2047 नई आशाएं और संभावनाएं का भी हुआ विमोचन

मेजर ध्यानचंद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव ध्यानचंद नें बताया ओरिएंटियरिंग रणनीति और साहसिक कार्य का एक रोमांचक खेल हैं। जो सहनशक्ति और नेविगेशनल कौशल को जोड़ता है। प्रतिभागी अपरिचित इलाके में नेविगेट करने के लिए मानचित्र और कंपास का उपयोग करते हैं, जिससे यह शारीरिक फिटनेस और मानसिक रणनीति दोनों का एक अनूठा परीक्षण बन जाता है। उन्होंनें कहा यह खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित हुआ है और ध्यानचंद फाउंडेशन की पहल की बदौलत अब यह भारत में मजबूत जड़ें जमा रहा है। जिसके तहत टनकपुर मे आज पहली बार इस खेल का आयोजन किया गया हैं। जिसके बेहतर परिणाम सामने आये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: उपजिला चिकित्सालय परिसर में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार नें सोलर हैंड पम्प का किया शिलान्यास,सोलर हैंड पैंप के शुभारंभ के उपरांत मरीजों के मरीजों/तीमारदारों सहित अन्य लोगो को मिलेगा अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव ध्यानचंद, प्रेसिडेंट दीपा देवी, जनरल सेक्रेटरी बीएल यादव, शम्मी कोहली, ऊषा देवी, कमलेश कुमार प्रहरी, कविता कोहली, दीपक चंद्र के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles