गुलदार के जबड़े से माता-पिता ने छुड़ा ली अपनी बच्ची की जिंदगी,परिजनो के हौसले से भाग खड़ा हुआ गुलदार,देखे कहा का है मामला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड में गुलदार के हमलों में कई मासूम अपनी जान गंवा चुके है।गुलदार के द्वारा अक्सर बच्चों पर हमला करने की वारदात सामने आती रहती है।लेकिन ऐसी ही एक वारदात में गुलदार ने एक बच्ची पर हमला कर दिया लेकिन माता-पिता की बहादुरी व हौसले के चलते गुलदार को बच्ची को छोड़ मौके से भागना पड़ा। जिस वजह से मासूम बच्ची की जान बच पाई।

Advertisement

इस पूरे मामले में गुलदार ने खटीमा से लगे जोला साल वन रेंज से लगे इलाके में घर के बाहर खाना खा रही बच्ची पर गुलदार ने हमला कर दिया।बच्ची की चीख सुन परिजनों ने गुलदार पर हमला कर गुलदार के जबड़े से बच्ची को छुड़ा अपनी बच्ची की जान बचा ली। हालाकि इस घटना में बच्ची घायल हो गई जिसका उपचार किया जा रहा है।

Advertisement

इस पूरे मामले में बुधवार देर शाम सात बजे ग्राम खैरा गिधौर के रहने मोहम्मद यूसुफ की 9 वर्षीय बच्ची अपने घर के दरवाजे पर खाना खा रही थी कि घात लगाए गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची की चीखपुकार सुन घर में मौजूद पिता मोहम्मद युसूफ और उनकी जुलेखा बीवी ने गुलदार के ऊपर डंडों से हमला कर बच्ची को बचा लिया। गुलदार हमले से घबराकर भाग गया। परिजनों ने इसकी सूचना रेंज अधिकारी जोलासाल विजय भट्ट और स्थानीय समाजसेवी चंदू मुडेला, हरस्वरूप को दी। वन विभाग के महिपाल सिंह और परमजीत सिंह ने बच्ची को दियूरी सीएससी में भर्ती कराया। फार्मासिस्ट राजीव वर्मा और स्टाफ के द्वारा बच्ची का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद

फार्मासिस्ट राजीव वर्मा ने बताया है कि गुलदार के हमले से घायल बच्ची का इलाज किया गया है फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है। उधर, क्षेत्र में परिजनों द्वारा गुलदार से भिड़ कर बच्ची को बचा लेने पर उनके साहस और हौसले की तारीफ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार

गौरतलब है कि नानकमत्ता के जोला साल वन क्षेत्र से लगे इलाकों में अक्सर गुलदार द्वारा पालतू जानवरों व बच्चों पर हमले की वारदात सामने आती रहती है कुछ दिन पूर्व ही एक बच्चे की भी जान गुलदार के हमले में जा चुकी है। वही एक बार फिर गुलदार के बच्ची पर हमले के बाद वन क्षेत्र से लगे लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा जहां घायल बच्ची का इलाज करवाया जा रहा है साथ ही स्थानीय लोगो से सुबह व शाम के समय विशेष एतिहात बरतने की अपील की गई है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *