जनता के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में खटीमा में विकास की अविरल गंगा बहाएंगे-रामू जोशी
खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी उर्फ रामू भाई के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन के दौरान भारी जनसैलाब सड़कों पर उतरा। नामांकन से पहले रामलीला ग्राउंड में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इसके उपरांत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक अध्यक्ष प्रत्याशी जोशी के समर्थन में ढोल नगाड़ों के साथ नारेबाजी और आतिशबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में शक्ति प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर पहुंचे।
इस अवसर पर बीजेपी के सभी कद्दावर नेताओं के साथ रमेश चंद्र जोशी ने रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम रविंद्र बिष्ट के समस्त अपना नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है कि नामांकन से पहले टिकट की दौड़ में शामिल कई भाजपा नेता भले ही अलग-थलग नजर आ रहे हो लेकिन नामांकन के दौरान सभी बीजेपी नेता एक साथ नजर आए तथा अध्यक्ष प्रत्याशी जोशी को अपना समर्थन दिया।
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा व्यापारियों ने अध्यक्ष प्रत्याशी रामू जोशी का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों में भारी उत्साह और जोश देखने को मिला।
वहीं बीजेपी अध्यक्ष प्रत्याशी जोशी उर्फ रामू भाई ने प्रदेश नेतृत्व और मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा गया है। उन्होंने कहा कि पालिका की हर छोटी बड़ी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर उनका निस्तारित करने का प्रयास करेंगे। जोशी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद और सहयोग से मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में खटीमा पालिका को एक आदर्श नगर पालिका के रूप में स्थापित करेंगे। साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी के महान कार्यकर्ताओं के बलबूते भारी मतों से चुनाव जीत कर भाजपा के झोली में डालने का कार्य करेंगे। जोशी ने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में खटीमा में विकास की अविरल गंगा बहाएंगे।
नामांकन के दौरान महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मोहिनी पोखरिया, नंदन सिंह खड़ायत, किशन सिंह किन्ना, रंजीत सिंह नामधारी, जीवन धामी, कामिल खान, हिमांशु बिष्ट, गंभीर सिंह धामी, सतीश भट्ट, दिनेश अग्रवाल, भुवन जोशी, किशोर जोशी, तारिक मलिक, वरुण अग्रवाल, मनोज वाधवा, भुवन भट्ट, किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, प्रकाश पांडे, अमित कुमार पांडे, नवीन बोरा, गोपाल बोरा, विमला बिष्ट, नीलू गुप्ता, अजय मौर्या, विमला मुंडेला, रेनू भंडारी, सोमनाथ मौर्या, दान सिंह राणा, दिनेश अग्रवाल तथा राम पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।