लोहाघाट: शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर सड़कों में उतरी लोहाघाट की जनता, जल संस्थान के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,प्रशासन से की शुद्ध पेयजल आपूर्ति की मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट नगर में जल संस्थान के द्वारा की जा रही दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर लोहाघाट नगर की जनता का आक्रोश शुक्रवार को सड़कों में देखने को मिला। शुक्रवार को लोहाघाट नगर की जनता ,मातृशक्ति और जन प्रतिनिधियों ने लोहाघाट नगर में जल संस्थान, प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

आमजन का जुलूस नेहरू पार्क से होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा तथा जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा जल संस्थान के अधिकारियों से शुद्ध पेयजल देने की मांग जनता के द्वारा की गई।इस अवसर पर आक्रोशित लोगों का कहना था कि हजारों रुपया बिल देते हैं इसके बावजूद भी उन्हें दूषित पेयजल जल संस्थान के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है जिस कारण नगर में पीलिया ,टाइफाइड जैसी बीमारी फैल चुकी है लोगों ने जल संस्थान से असामान्य वितरण प्रणाली मे रोक लगाने की मांग की।लोगों ने कहा अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो एक विशाल जन आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समितिसंस्था(रजिस्टर्ड)ने अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व मे पर्यटक आवास गृह और नेहरू पार्क मे हरेला पर्व के अवसर पर किया पौध रोपण,हरेले के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की आम जन से की अपील

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बिलाल यूनुस ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संबंध में कहा की अब नियमित रूप से टैंकों की सफाई की जाएगी, दवावों का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने कहा जल संस्थान जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करेगा तथा अवैध कनेक्शन पर जल्द कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान लोगों के द्वारा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की भी मांग उठाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता को किया गया निलम्बित,सीएम धामी के सख्त रुख उपरांत प्रदेश भर में अधिकारियों पर लगातार हो रही कड़ी कार्यवाही

वहीं एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने कहा उनके द्वारा जल संस्थान के अधिकारियो को कड़े निर्देश दे दिए गए हैं की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए समय समय पर टैंको की साफ सफाई व दवा का छिड़काव किया जाए लापरवाही पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा सरयू लिफ्ट योजना की डीपीआर शासन को भेज दी गई है, जिसमें एक दो स्थान पर आपत्ति लगी है जल्द उनका निवारण कर लिया जाएगा तथा नगर में सोलर हैंड पंपों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट,2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या,भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी

प्रदर्शन में गोविंद वर्मा,राजू गरकोटी ,भूपाल सिंह मेहता ,एडवोकेट नवीन मुरारी,भुवन बहादुर ,राजकिशोर शाह ,दीपक शाह ,नवीन नाथ , बीना कनौजिया ,सीता गहतोड़ी ,लता वर्मा, शैलेंद्र राय, प्रहलाद सिंह मेहता, सतीश पांडे, सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles