लोहाघाट: शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर सड़कों में उतरी लोहाघाट की जनता, जल संस्थान के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,प्रशासन से की शुद्ध पेयजल आपूर्ति की मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट नगर में जल संस्थान के द्वारा की जा रही दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर लोहाघाट नगर की जनता का आक्रोश शुक्रवार को सड़कों में देखने को मिला। शुक्रवार को लोहाघाट नगर की जनता ,मातृशक्ति और जन प्रतिनिधियों ने लोहाघाट नगर में जल संस्थान, प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

आमजन का जुलूस नेहरू पार्क से होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा तथा जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा जल संस्थान के अधिकारियों से शुद्ध पेयजल देने की मांग जनता के द्वारा की गई।इस अवसर पर आक्रोशित लोगों का कहना था कि हजारों रुपया बिल देते हैं इसके बावजूद भी उन्हें दूषित पेयजल जल संस्थान के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है जिस कारण नगर में पीलिया ,टाइफाइड जैसी बीमारी फैल चुकी है लोगों ने जल संस्थान से असामान्य वितरण प्रणाली मे रोक लगाने की मांग की।लोगों ने कहा अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो एक विशाल जन आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीएम आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बिलाल यूनुस ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संबंध में कहा की अब नियमित रूप से टैंकों की सफाई की जाएगी, दवावों का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने कहा जल संस्थान जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करेगा तथा अवैध कनेक्शन पर जल्द कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान लोगों के द्वारा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की भी मांग उठाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन

वहीं एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने कहा उनके द्वारा जल संस्थान के अधिकारियो को कड़े निर्देश दे दिए गए हैं की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए समय समय पर टैंको की साफ सफाई व दवा का छिड़काव किया जाए लापरवाही पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा सरयू लिफ्ट योजना की डीपीआर शासन को भेज दी गई है, जिसमें एक दो स्थान पर आपत्ति लगी है जल्द उनका निवारण कर लिया जाएगा तथा नगर में सोलर हैंड पंपों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत; जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव,जनसमस्याएँ सुनीं, अधिकारियों को दी त्वरित कार्यवाही के निर्देश

प्रदर्शन में गोविंद वर्मा,राजू गरकोटी ,भूपाल सिंह मेहता ,एडवोकेट नवीन मुरारी,भुवन बहादुर ,राजकिशोर शाह ,दीपक शाह ,नवीन नाथ , बीना कनौजिया ,सीता गहतोड़ी ,लता वर्मा, शैलेंद्र राय, प्रहलाद सिंह मेहता, सतीश पांडे, सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles