लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़
धारचूला(पिथौरागढ़)- पिथौरागढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में जहां जनपद पिथौरागढ़ में अवैध नशे पर अंकुश,तस्करी व अपराध रोकथाम को लेकर जनपद पुलिस लगातार बेहतर कार्य कर रही है।वही अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से लगी जनपद की सीमाओं पर अवैध तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस को कड़ी निगरानी रखने व लगातार सघन चैकिंग अभियान चला तस्करों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के सभी थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश जारी किए गए है।
इसी क्रम में धारचूला कोतवाली पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटखोला पुल पर चैकिंग के दौरान तवाघाट की तरफ से आ रही एक बोलेरो कैम्पर वाहन संख्या- UK05TA 4104 को रोककर चैक किया जिसमें अभियुक्त हरीश सिंह रौंकली पुत्र भलो सिंह रौंकली, निवासी ग्राम रौंगकोंग थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 39 वर्ष द्वारा बिना कागजात के अवैध जड़ी-बूटी परिवहन की जा रही है। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर से कुल- 14 किलोग्राम पंजाजड़ी/ हथ्थाजड़ी तथा लगभग 02 कुंटल कुटकी बरामद हुई।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त हरीश सिंह रौंकली को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए वन अधिनियम की धारा- 26/41/42 के तहत गिरफ्तार किया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन उपरोक्त को भी सीज किया गया। बरामद माल की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस व वन विभाग द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मेघा शर्मा, कांस्टेबल गौरव फुलेरा,
का0 राजेन्द्र सिंह, का0 खीम सिंह सहित वन विभाग टीम से वन दरोगा नरेन्द्र राम, वन आरक्षी नंदा बल्लभ जोशी शामिल रहे।