पिथौरागढ़: धारचूला पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त कार्यवाही में लाखों रुपयों की अवैध जड़ी-बूटी के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार,बरामद जड़ी-बूटी की कीमत लगभग 10 लाख रुपये

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़

धारचूला(पिथौरागढ़)- पिथौरागढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में जहां जनपद पिथौरागढ़ में अवैध नशे पर अंकुश,तस्करी व अपराध रोकथाम को लेकर जनपद पुलिस लगातार बेहतर कार्य कर रही है।वही अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से लगी जनपद की सीमाओं पर अवैध तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस को कड़ी निगरानी रखने व लगातार सघन चैकिंग अभियान चला तस्करों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के सभी थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश जारी किए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

इसी क्रम में धारचूला कोतवाली पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटखोला पुल पर चैकिंग के दौरान तवाघाट की तरफ से आ रही एक बोलेरो कैम्पर वाहन संख्या- UK05TA 4104 को रोककर चैक किया जिसमें अभियुक्त हरीश सिंह रौंकली पुत्र भलो सिंह रौंकली, निवासी ग्राम रौंगकोंग थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 39 वर्ष द्वारा बिना कागजात के अवैध जड़ी-बूटी परिवहन की जा रही है। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर से कुल- 14 किलोग्राम पंजाजड़ी/ हथ्थाजड़ी तथा लगभग 02 कुंटल कुटकी बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त हरीश सिंह रौंकली को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए वन अधिनियम की धारा- 26/41/42 के तहत गिरफ्तार किया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन उपरोक्त को भी सीज किया गया। बरामद माल की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस व वन विभाग द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मेघा शर्मा, कांस्टेबल गौरव फुलेरा,
का0 राजेन्द्र सिंह, का0 खीम सिंह सहित वन विभाग टीम से वन दरोगा नरेन्द्र राम, वन आरक्षी नंदा बल्लभ जोशी शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles