10 साल में 5 लाख लोगों का पलायन गम्भीर विषय, रोजगार नहीं होने के चलते पलायन करने को मजबूर हैं युवा: संगीता शर्मा आप प्रदेश प्रवक्ता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए प्रदेश से लगातार हो रहे पलायन पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीते 10 सालों में 5 लाख लोगों का पलायन होना अपने आप में गंभीर विषय है ,जो सरकार की पलायन को रोकने के लिए लापरवाही को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पलायन इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां पर लोगों के पास रोजगार नहीं है जिसके चलते यहां पर बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और लोगों को अपनी रोजी रोटी के लिए पलायन करने को मजबूर होना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन

संगीता शर्मा ने कहा कि प्रदेश से 42% युवाओं का पलायन करना अपने आप में गंभीर मामला है जिनकी उम्र 26 से 35 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि यह आंकड़े ग्राम्य विकास एवं उत्तराखंड पलायन आयोग द्वारा पंचायतों में सर्वे के आधार पर निकाले गए आंकड़े हैं।

संगीता शर्मा ने कहा कि बेरोजगारी दर उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही है और यह पलायन का मुख्य कारण है। बीते 5 सालों में बेरोजगारी की दर लगातार प्रदेश में बढ़ी है जिससे पलायन लगातार जारी है।
आप प्रवक्ता शर्मा इन आंकड़ों के लिए भाजपा की सरकार को जिम्मेदार बताया है क्योंकि उन्होंने जनता और युवाओं से खोखले वादे किए। उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात की थी लेकीन वो वादे झूठे साबित हुए। इन्ही वादों से निराश होकर युवाओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीएम आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी

संगीता ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी सिर्फ युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम करती है और युवाओं को वोट बैंक समझते हुए राजनीति करती है। सरकार को चाहिए कि अपने वादों को पूर्ण करते हुए युवाओं को रोजगार देने का काम करें तभी पहाड़ों से पलायन रुक पाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत; जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव,जनसमस्याएँ सुनीं, अधिकारियों को दी त्वरित कार्यवाही के निर्देश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles