टनकपुर(उत्तराखंड) – चंपावत जिले के टनकपुर में शुक्रवार को गांधी मैदान से सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से बर्चुवली माध्यम से जुड़े l पीएम मोदी अल्मोड़ा में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे l बर्चुअलि जनसभा में पार्टी प्रत्याशी विधायक कैलाश गहतोड़ी के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अल्मोड़ा में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया l जिसमे पिथौरागढ़ चम्पावत टनकपुर लोहाघाट सहित तमाम क्षेत्रों के लोग बर्चुअलि माध्यम से इस जनसभाः से जुड़े l चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टनकपुर बागेश्वर रेल मार्ग के निर्माण की भी घोषणा की l उन्होंने कहा पहाड़ी क्षेत्रो के लिए पर्वत माला परियोजना शुरू की जा रही है l जिससे उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्रों के लोगो को भी लाभ मिलेगा l वहीं उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रो में सैनिक स्कूल खोले जाने का भी वायदा किया l इसके अलावा उन्होंने कहा पहाड़ो से पलायन रोकने की दिशा में भी काम किया जा रहा है l उन्होंने कहा जमरानी बाँध परियोजना का काम शुरू कराने के अलावा साठ हजार करोड़ रुपये की लागत से लोगो के घर घर तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है l
गाँधी मैदान में प्रत्याशी विधायक कैलाश गहतोड़ी, पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, सुभाष बगोली, मन्नू गहतोड़ी, विद्या जुकरिया, पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर, शिवराज सिंह कठायत, हरीश हैसियत, प्रकाश पाण्डे, हरीश भट्ट, सौरभ गुप्ता, सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।