पुलिस का एक्शन: बनबसा में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में पुलिस ने चार लोगो को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कर अन्य की तलाश की शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- बनबसा के मीना बाजार झुग्गी झोपडी बस्ती में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में बनबसा पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, बाकी अन्य लोगो की पहचान कर गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे है, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान के मुताबिक़ हंगामा करने वालो को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान

आपको बता दे बुधवार की दोपहर में मीना बाजार झुग्गी झोपडी बस्ती में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिस कारण बस्ती में कोहराम मच गया, पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए चार लोगो को गिरफ्तार किया है l

थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जग्वाड़ ने बताया आज बुधवार को मीना बाजार बस्ती में दो पक्षों में जमकर विवाद होने के बाद लाठी डंडे चले, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग हुई, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस टीम ने वायरल वीडियो और जांच पड़ताल करने के बाद चार लोगो को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है, अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है, हमलावरों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा l उन्होंने बताया इस मामले में अलग अलग पक्षों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 27 वर्षीय शेर अली पुत्र राजू अली, बीस वर्षीय आसिफ पुत्र हसीम मोहम्मद, 20 वर्षीय अजीम पुत्र सलीम अहमद और 18 वर्षीय राहुल शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा सभी निवासी वार्ड नं 4 नई बस्ती बनबसा को गिरफ्तार किया गया है l उन्होंने बताया घटना के सम्बन्ध में दोनों पक्षों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दी गयी है l

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

पुलिस टीम में उप निरीक्षक केसी जोशी, अरविन्द कुमार, हेका सूर्य प्रकाश, भोजेंद्र सिंह, प्रकाश रेसवाल, का त्रिभुवन सिंह और का खीम सिंह मौजूद रहे l

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page