बनबसा(चंपावत)- बनबसा के मीना बाजार झुग्गी झोपडी बस्ती में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में बनबसा पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, बाकी अन्य लोगो की पहचान कर गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे है, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान के मुताबिक़ हंगामा करने वालो को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
आपको बता दे बुधवार की दोपहर में मीना बाजार झुग्गी झोपडी बस्ती में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिस कारण बस्ती में कोहराम मच गया, पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए चार लोगो को गिरफ्तार किया है l
थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जग्वाड़ ने बताया आज बुधवार को मीना बाजार बस्ती में दो पक्षों में जमकर विवाद होने के बाद लाठी डंडे चले, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग हुई, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस टीम ने वायरल वीडियो और जांच पड़ताल करने के बाद चार लोगो को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है, अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है, हमलावरों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा l उन्होंने बताया इस मामले में अलग अलग पक्षों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 27 वर्षीय शेर अली पुत्र राजू अली, बीस वर्षीय आसिफ पुत्र हसीम मोहम्मद, 20 वर्षीय अजीम पुत्र सलीम अहमद और 18 वर्षीय राहुल शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा सभी निवासी वार्ड नं 4 नई बस्ती बनबसा को गिरफ्तार किया गया है l उन्होंने बताया घटना के सम्बन्ध में दोनों पक्षों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दी गयी है l
पुलिस टीम में उप निरीक्षक केसी जोशी, अरविन्द कुमार, हेका सूर्य प्रकाश, भोजेंद्र सिंह, प्रकाश रेसवाल, का त्रिभुवन सिंह और का खीम सिंह मौजूद रहे l