खटीमा: लोक पर्व हरेला पर वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत वन विभाग के साथ पुलिस व एसएसबी ने किया वृक्षारोपण,खटीमा वन रेंज में वृहद वृक्षारोपण अभियान को हरेला पर्व से किया गया शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा/चकरपुर- उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर उत्तराखंड में सीएम पुष्कर धामी के प्रदेश भर में पांच लाख वृक्ष रोपण करने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने हेतु प्रदेश भर में विभिन्न विभागों में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में खटीमा क्षेत्र में वन विभाग द्वारा भी विभिन्न अनुभागों में वृहद वृक्षारोपण अभियान का हरेला पर्व के अवसर पर शुभारंभ किया गया। खटीमा वन रेंज के चकरपुर अनुभाग में कैलाश सिंह (वन दरोगा) के निर्देशन में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।जिसमे वन कार्मिकों के अलावा एसएसबी पुलिस ने भी सहभागिता की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी परिसर में राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित

इस अवसर पर वन कार्मिकों के साथ पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने वृक्षारोपण अभियान में प्रतिभाग कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। चकरपुर वन अनुभाग अधिकारी वन दरोगा कैलाश सिंह,चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी विकास कुमार, 57 वी वाहिनी के लालकोठी बीओपी के प्रभारी एसआई जरनल सिंह ने चकरपुर वन क्षेत्र में फलदार,शोभादार,औषधि युक्त पोंधो का रोपण किया गया।वृक्षारोपण के अभियान शुरू करने के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी वन पुलिस व एसएसबी द्वारा संकल्प लिया गया।

इस मौके पर मीडिया को जानकारी देते हुए चकरपुर वन अनुभाग अधिकारी वन दरोगा कैलाश सिंह ने बताया की तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी,उप प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा वन क्षेत्राधिकारी खटीमा से मिले दिशा निर्देश के क्रम में चकरपुर अनुभाग में उत्तराखंड लोक पर्व हरेला के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया।इस अवसर पर चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी, लालकोठी एसएसबी बीओपी प्रभारी के साथ संयुक्त अभियान के तहत चकरपुर वन क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत फलदार, शोभादार,औषधि युक्त पोंधो का रोपण किया गया।आज के दिन कुल पांच सौ पोंधे रोपित करने का लक्ष्य है जबकि खटीमा वन रेंज के विभिन्न अनुभागों में कुल 2300 पोंधे वन विभाग द्वारा रोपे जाएंगे।जन सहभागिता से इस अभियान को आगे भी लगातार चलाया जायेगा।उन्होंने सीमांत चकरपुर वन क्षेत्र से लगे ग्रामीणों अंचलों की जनता से वनों के संवर्धन व पर्यावरण संरक्षण की भी अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा में दिए निर्देश,शिकायतकर्ता की संतुष्टि को मानक बनाकर किया जाए समस्याओं का निस्तारण-मुख्यमंत्री

इस मौके पर चकरपुर वन चौकी प्रभारी एसआई कैलाश सिंह,चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी एसआई विकास कुमार, 57 वी वाहिनी एसएसबी के लालकोठी एसएसबी बीओपी प्रभारी जरनल सिंह वीरेंद्र सिंह,जितेंद्र सिंह,दीपक सिंह,वन बीट अधिकारी संजीव कुमार,गंगा राम,हेमंत सिंह,मनोज ठकुराठी, सुभाष चंद,विशेष सिंह राणा,रमेश कुमार,दीपक कुमार सहित वन कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक में किया प्रतिभाग,सीएम ने अधिकारियों को आगामी 09 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों की तैयारी हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles