खटीमा: लोक पर्व हरेला पर वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत वन विभाग के साथ पुलिस व एसएसबी ने किया वृक्षारोपण,खटीमा वन रेंज में वृहद वृक्षारोपण अभियान को हरेला पर्व से किया गया शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा/चकरपुर- उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर उत्तराखंड में सीएम पुष्कर धामी के प्रदेश भर में पांच लाख वृक्ष रोपण करने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने हेतु प्रदेश भर में विभिन्न विभागों में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में खटीमा क्षेत्र में वन विभाग द्वारा भी विभिन्न अनुभागों में वृहद वृक्षारोपण अभियान का हरेला पर्व के अवसर पर शुभारंभ किया गया। खटीमा वन रेंज के चकरपुर अनुभाग में कैलाश सिंह (वन दरोगा) के निर्देशन में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।जिसमे वन कार्मिकों के अलावा एसएसबी पुलिस ने भी सहभागिता की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया हरियाली का त्यौहार हरेला पर्व,छात्र छात्राओं ने देशवासियों से की पर्यावरण संरक्षण की अपील

इस अवसर पर वन कार्मिकों के साथ पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने वृक्षारोपण अभियान में प्रतिभाग कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। चकरपुर वन अनुभाग अधिकारी वन दरोगा कैलाश सिंह,चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी विकास कुमार, 57 वी वाहिनी के लालकोठी बीओपी के प्रभारी एसआई जरनल सिंह ने चकरपुर वन क्षेत्र में फलदार,शोभादार,औषधि युक्त पोंधो का रोपण किया गया।वृक्षारोपण के अभियान शुरू करने के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी वन पुलिस व एसएसबी द्वारा संकल्प लिया गया।

इस मौके पर मीडिया को जानकारी देते हुए चकरपुर वन अनुभाग अधिकारी वन दरोगा कैलाश सिंह ने बताया की तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी,उप प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा वन क्षेत्राधिकारी खटीमा से मिले दिशा निर्देश के क्रम में चकरपुर अनुभाग में उत्तराखंड लोक पर्व हरेला के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया।इस अवसर पर चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी, लालकोठी एसएसबी बीओपी प्रभारी के साथ संयुक्त अभियान के तहत चकरपुर वन क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत फलदार, शोभादार,औषधि युक्त पोंधो का रोपण किया गया।आज के दिन कुल पांच सौ पोंधे रोपित करने का लक्ष्य है जबकि खटीमा वन रेंज के विभिन्न अनुभागों में कुल 2300 पोंधे वन विभाग द्वारा रोपे जाएंगे।जन सहभागिता से इस अभियान को आगे भी लगातार चलाया जायेगा।उन्होंने सीमांत चकरपुर वन क्षेत्र से लगे ग्रामीणों अंचलों की जनता से वनों के संवर्धन व पर्यावरण संरक्षण की भी अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता:एस0टी0एफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट ने नानकमत्ता क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये एमडीएमए ड्रग्स को तैयार करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार,ड्रग्स को तैयार करने में प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रिकर्सर कैमिकल व रॉ मटेरियल किया बरामद,

इस मौके पर चकरपुर वन चौकी प्रभारी एसआई कैलाश सिंह,चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी एसआई विकास कुमार, 57 वी वाहिनी एसएसबी के लालकोठी एसएसबी बीओपी प्रभारी जरनल सिंह वीरेंद्र सिंह,जितेंद्र सिंह,दीपक सिंह,वन बीट अधिकारी संजीव कुमार,गंगा राम,हेमंत सिंह,मनोज ठकुराठी, सुभाष चंद,विशेष सिंह राणा,रमेश कुमार,दीपक कुमार सहित वन कर्मी मौजूद रहे।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

.onload!="function") {window.onload=e}else{window.onload=function() {t();e()}}}; var heateorSssSharingAjaxUrl = 'https://bebakuttarakhand.com/wp-admin/admin-ajax.php', heateorSssCloseIconPath = 'https://bebakuttarakhand.com/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/../images/close.png', heateorSssPluginIconPath = 'https://bebakuttarakhand.com/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/../images/logo.png', heateorSssHorizontalSharingCountEnable = 0, heateorSssVerticalSharingCountEnable = 0, heateorSssSharingOffset = -10; var heateorSssMobileStickySharingEnabled = 0;var heateorSssCopyLinkMessage = "Link copied.";var heateorSssUrlCountFetched = [], heateorSssSharesText = 'Shares', heateorSssShareText = 'Share';function heateorSssPopup(e) {window.open(e,"popUpWindow","height=400,width=600,left=400,top=100,resizable,scrollbars,toolbar=0,personalbar=0,menubar=no,location=no,directories=no,status")} /* ]]> */