सितारगंज कोतवाली पुलिस ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार,आरोपियों से ₹2,70000 व कार भी की बरामद,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सितारगंज(उधम सिंह नगर) – सितारगंज कोतवाली पुलिस ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से ₹2,70000 व कार बरामद की है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 9 अक्टूबर को उमाशंकर त्रिवेदी निवासी वार्ड नंबर 11 ने कोतवाली में 4 लोगों के खिलाफ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने की तहरीर दी। जिसमें हीरा सिंह, सतनाम सिंह और, हरभजन सिंह व मोहम्मद अजीज और गुड्डू को नामजद किया था। इनके खिलाफ धारा 115, 120 बी 121ए व134 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर अजीज के कब्जे से 2,70000 लाख रुपए व हीरा सिंह के कब्जे से स्विफ्ट कार बरामद की है।

मंत्री की हत्या की साजिश रचने का मुख्य आरोपी हीरा सिंह

पुलिस के अनुसार हीरा सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसका अवैध खनन का काम बंद हो गया और वह सरकारी जमीन से गेहूं चुराने के मामले में जेल गया था उसे शक था कि यह सब कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा की वजह से हुआ है.. तभी से उसने बदला लेने की ठान ली। इसके लिए उसने जेल में बंद सतनाम से बात की उसने जेल से बाहर आकर हरभजन के साथ के अजीज से मिलने को कहा दोनों से 20 लाख में बात हुई 5,70000 एडवांस में दिए गए.. हीरा सिंह के मुताबिक वह तब से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की गतिविधियों पर नजर रखने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

जबकि आरोपी अजीत ने हीरा के बयान से सहमति जताते हुए कहा कि उन्हें हत्या हेतु ₹5,70000 मिले, जिसमें से 3 लाख मां के इलाज में खर्च हो गए। अब सितारगंज पुलिस आरोपियों के संपर्क में आए लोगों का मंत्री के भ्रमण के दौरान की सीसीटीवी फुटेज जुटाने में लगी है।पकड़े गए आरोपी हीरा व सतनाम का अपराधिक इतिहास रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग
यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page