सितारगंज कोतवाली पुलिस ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार,आरोपियों से ₹2,70000 व कार भी की बरामद,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सितारगंज(उधम सिंह नगर) – सितारगंज कोतवाली पुलिस ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से ₹2,70000 व कार बरामद की है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 9 अक्टूबर को उमाशंकर त्रिवेदी निवासी वार्ड नंबर 11 ने कोतवाली में 4 लोगों के खिलाफ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने की तहरीर दी। जिसमें हीरा सिंह, सतनाम सिंह और, हरभजन सिंह व मोहम्मद अजीज और गुड्डू को नामजद किया था। इनके खिलाफ धारा 115, 120 बी 121ए व134 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर अजीज के कब्जे से 2,70000 लाख रुपए व हीरा सिंह के कब्जे से स्विफ्ट कार बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश
मंत्री की हत्या की साजिश रचने का मुख्य आरोपी हीरा सिंह

पुलिस के अनुसार हीरा सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसका अवैध खनन का काम बंद हो गया और वह सरकारी जमीन से गेहूं चुराने के मामले में जेल गया था उसे शक था कि यह सब कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा की वजह से हुआ है.. तभी से उसने बदला लेने की ठान ली। इसके लिए उसने जेल में बंद सतनाम से बात की उसने जेल से बाहर आकर हरभजन के साथ के अजीज से मिलने को कहा दोनों से 20 लाख में बात हुई 5,70000 एडवांस में दिए गए.. हीरा सिंह के मुताबिक वह तब से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की गतिविधियों पर नजर रखने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा व रोजगार देगा KITM – केआईटीएम ने सिवा सर्वोत्तम सोसाइटी के साथ सुजिया महोलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया सफल आयोजन

जबकि आरोपी अजीत ने हीरा के बयान से सहमति जताते हुए कहा कि उन्हें हत्या हेतु ₹5,70000 मिले, जिसमें से 3 लाख मां के इलाज में खर्च हो गए। अब सितारगंज पुलिस आरोपियों के संपर्क में आए लोगों का मंत्री के भ्रमण के दौरान की सीसीटीवी फुटेज जुटाने में लगी है।पकड़े गए आरोपी हीरा व सतनाम का अपराधिक इतिहास रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles