खटीमा(उधम सिंह नगर)- कोरोना संकरण के बीच जहां लगातार पुलिसकर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। वही उधम सिंह नगर जिले के एडिशनल एसपी देवेंद्र पिंचा के अनुसार कोरोना संक्रमण से जूझते हुए पुलिसकर्मी लगातार फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में काम कर रहे हैं।
उधम सिंह नगर जिले में पुलिस कर्मी संक्रमण की चपेट में आने के बावजूद भी संक्रमण रोकथाम को लेकर लगातार मुस्तेद है ।वही सीमान्त खटीमा दौरे पर आए एडिशनल एसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि पुलिस के फ्रंट लाइन में काम करने की वजह से पुलिस कर्मी व पुलिस अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे है।
जिसको देखते हुए सभी पुलिस कर्मियों को मास्क,सेनेटाइजर के प्रयोग व शोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्देश दिए गए है। संक्रमित पुलिस कर्मियों को रेस्ट दे सिविल पुलिस में फायर कर्मी, पीएसी जवानों को फिलहाल सिविल पुलिस की जिम्मेदारी दी जा रही है।जिससे कोरोना संक्रमन के खिलाफ संक्रमित होने के बावजूद जिले की पुलिस अनवरत कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु कार्य कर सके।