बनबसा भारत नेपाल सीमा स्थित धनुष पुल इलाके में जल्द खुलेगी पुलिस चौकी,पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा देखरेख हेतु धनुषपुल इलाके में चौकी खोले जाने के आदेश किए जारी,धनुषपुल में स्थायी पुलिस चौकी खोले जाने हेतु उत्तराखण्ड शासन को भी प्रस्ताव किया गया प्रेषित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के बनबसा धनुष पुल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पुलिस चौकी खोले जाने के पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति ने आदेश जारी किए हैं। अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर की देखरेख हेतु सीमांत धनुष पुल इलाके में पुलिस चौकी खोलने के बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान को आदेश जारी किए गए है।इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने उत्तराखंड शासन को बनबसा थानाक्षेत्र के अंतर्गत धनुषपुल अंतराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में स्थाई चौकी हेतु प्रस्ताव भेजने की जानकारी दी है।अपराध नियंत्रण व अंतर्राष्ट्रीय सीमा देखरेख हेतु धनुष पुल इलाके में पुलिस चौकी खोलने का चम्पावत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

चंपावत जिले की बनबसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारत ने पास सीमा की अंतरराष्ट्रीय सीमा इलाके के धनुष पुल क्षेत्र में जल्द पुलिस चौकी खुलने जा रही है।पुलिस चौकी खोले जाने के आदेश चम्पावत जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने सोमवार को जारी किए।एसपी चंपावत द्वारा धनुषपुल चैक पोस्ट खोलने के लिए तत्काल थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में 01 मुख्य आरक्षी तथा 01 आरक्षी की नियुक्ति कर क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने सम्बन्धी निर्देश दिये गये है।

गौरतलब है की स्थानीय लोगों द्वारा लम्बे समय से धनुष पुल क्षेत्र में पुलिस चौकी खोले जाने की मांग की जा रही थी।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली भारत – नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर स्थित धनुष पुल क्षेत्र थाना बनबसा से लगभग 10 कि०मी० दूरस्थ क्षेत्र होने तथा पूर्वी खुली सीमा नेपाल राष्ट्र एवं दक्षिण खुली सीमा जनपद ऊधमसिंहनगर से मिलने के कारण असामाजिक तत्वों का इस क्षेत्र से भारत राष्ट्र तथा बनबसा क्षेत्र में प्रवेश करने की सम्भावना बनी रहती है तथा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं आम जनमानस में सुरक्षा के दृष्टिगत स्थानीय लोगों द्वारा धनुषपुल में पुलिस चौकी खोले जाने की मांग की मद्देनजर रख उक्त पुलिस चौकी को खोला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

वही बनबसा थाना क्षेत्र के धनुषपुल में स्थायी पुलिस चौकी खोले जाने हेतु उत्तराखण्ड शासन को प्रस्ताव उत्तराखंड पुलिस द्वारा भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा उक्त क्षेत्र में स्थायी रूप से पुलिस चौकी खोले जाने हेतु जुलाई 2024 में पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून को पत्राचार किया गया है जिसके क्रम मे पुलिस मुख्यालय द्वारा उक्त प्रस्ताव को उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles