अधिवक्ताओं में चोरी की घटना से आक्रोश,जल्द खुलासे की मांग
खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के वरिष्ट अधिवक्ता के घर दिन दहाड़े लाखो की नगदी और जेवरात की चोरी मामले में खटीमा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हम आपको बता दे की गुरुवार देर शाम को वार्ड नंबर1निकट जानकी मंडप के समीप रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता साबिर हुसैन कोर्ट चले गए थे वही उनकी पत्नी अपनी रिश्तेदारी में लालकुआ चली गई थी ।घर में किसी की मोजुदगी नही होने के कारण चोरों ने दिन दहाड़े ही घर के चैनल का ताला तोड़ अलमारी में रखी आठ लाख की नगदी और लगभग 5 तोला सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
चोरी का पता जब चला जब अधिवक्ता देर शाम घर पहुंचे तो चैनल का ताला टूटा देख हतप्रभ रह गए।उन्होंने चोरी की सूचना कोतवाल प्रकाश सिंह दानू को दी जिस पर उन्होंने फोर्स के साथ घर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी,घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खगालना शुरू कर दिया और आसपास के लोगो से पूछताछ शुरू कर दी है।
इधर शुक्रवार को दिनदहाड़े अधिवक्ता के घर चोरी की घटना की समस्त अधिवक्ता ने निंदा की है और अपराधी की पैरवी नही करने का निर्णय लिया है। पुलिस ने धारा 305 a,331(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज महर को सौप दी है।