बनबसा नेपाल बॉर्डर पर पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त चेकिंग अभियान दो किलो चार सौ ग्राम चरस के साथ नेपाली तस्कर किया गिरफ्तार,एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- सीमांत बनबसा पुलिस को नशे की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं l पुलिस ने भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान में एक नेपाली चरस तस्कर को दबोचने में सफलता पाई है। चरस तस्कर की चेकिंग के दौरान उसके पास से दो किलो चार सौ ग्राम चरस बरामद की गयी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: चंपावत जनपद निवासी डॉ धीरज गहतोड़ी को मिली डॉक्टरेट की उपाधि,धीरज ने अपने उत्कृष्ट शोध की बदौलत लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर से पाई यह उपलब्धि,खटीमा महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर है धीरज गहतोड़ी

पुलिस द्वारा तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं l इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया की शनिवार की देर शाम भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा 21 वर्षीय अभियुक्त रिसन धर्तीमगर पुत्र गोठे धर्तीमगर निवासी वार्ड नं0 04, गांव पालिका थबाड़, जिला रोल्पा, नेपाल के कब्जे से 02 किलो 400 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है । जिसको आज रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। बनबसा पुलिस ने नेपाली चरस तस्कर के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी गोलीकांड शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि,शहीदों के परिजनों को भी किया सम्मानित

चरस तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बनबसा
लक्ष्मण सिंह जगवाड़, उ0नि0 अरविन्द कुमार,कानि0 कांस्टेबल अनिल कुमार, राकेश मुरारी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत:आपदा के समय खुद मोर्चा सँभालने उतरे जिलाधिकारी,युद्धस्तर पर राष्ट्रीय राजमार्ग खुलवाने का कार्य की कर रहे मॉनिटरिंग,टॉर्च लेकर रात में खड़े रहे जिलाधिकारी, जेसीबी को दिखाते रहे रास्ता
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles