बनबसा नेपाल बॉर्डर पर पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त चेकिंग अभियान दो किलो चार सौ ग्राम चरस के साथ नेपाली तस्कर किया गिरफ्तार,एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- सीमांत बनबसा पुलिस को नशे की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं l पुलिस ने भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान में एक नेपाली चरस तस्कर को दबोचने में सफलता पाई है। चरस तस्कर की चेकिंग के दौरान उसके पास से दो किलो चार सौ ग्राम चरस बरामद की गयी हैं।

पुलिस द्वारा तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं l इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया की शनिवार की देर शाम भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा 21 वर्षीय अभियुक्त रिसन धर्तीमगर पुत्र गोठे धर्तीमगर निवासी वार्ड नं0 04, गांव पालिका थबाड़, जिला रोल्पा, नेपाल के कब्जे से 02 किलो 400 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है । जिसको आज रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। बनबसा पुलिस ने नेपाली चरस तस्कर के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

चरस तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बनबसा
लक्ष्मण सिंह जगवाड़, उ0नि0 अरविन्द कुमार,कानि0 कांस्टेबल अनिल कुमार, राकेश मुरारी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान
यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page