राजनीति हलचल: विधायक भुवन कापड़ी ने बीजेपी पर सत्ता के दुरुप्रयोग करने का लगाया आरोप,तो बीजेपी ने भी प्रेस वार्ता कर त्वरित किया पलटवार,आप भी जाने आखिर क्यों है खटीमा की राजनीति चरम पर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीमांत विधानसभा में एक बार फिर राजनीति अपने चरम पर है।रविवार को खटीमा के विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सत्ता धारी दल बीजेपी पर सत्ता का दुरुप्रयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है।जबकि एक घंटे के भीतर ही भाजपा ने भी प्रेस वार्ता कर विधायक के आरोपों पर पलटवार किया है।

सबसे पहले खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने प्रेस वार्ता के दौरान खटीमा की स्थानीय मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की बीजेपी की रविवार को हुई चुनावी रैली में भीड़ जुटाने हेतु 103 निजी स्कूलों की बसों को लगाया गया था।जिसकी लिस्ट उन्होंने मीडिया के सामने भी रखी।उन्होंने कहा की अब इसको सत्ता धारी दल का दबाव या स्कूलों की स्वेच्छा कहे आप खुद समझ सकते है।

विधायक कापड़ी ने कहा की बीजेपी की रैली में जा रही बस का बिगराबाग बाईपास के पास जब एक्सीडेंट हुआ तो स्थानीय प्रशासन पुलिस द्वारा घायल बच्चो को अस्पताल पहुंचाने की जगह वह सड़क से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाते दिखे ताकि बीजेपी का रोड शो उस रोड से गुजर सके।जबकि घायलों को त्वरित रूप से पहुंचाने की जगह 108 का इंतजार किया जा रहा था।जबकि इस दुर्घटना में दो दर्जन बच्चे घायल हुए जिनमे कुछ नाबालिक भी थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

वही विधायक भुवन कापड़ी ने सत्ता के दुरुप्रयोग पर चुनाव आयोग को जहां कार्यवाही की मांग की है वही सभी घायल बच्चो को पचास हजार रुपए मुवावजा दिए जाने की भी मांग की गई है। क्योंकि बीजेपी की रैली में जाने के दौरान ही बस दुर्घटना ग्रस्त हुई।जिसमे दो दर्जन के लगभग बच्चे घायल हो गए।

वही विधायक खटीमा भुवन कापड़ी की प्रेस वार्ता के उपरांत एक घंटे के अंदर ही खटीमा के वरिष्ट बीजेपी नेता व मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत व अमित कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर विधायक कापड़ी के आरोपों पर पलटवार किया।बीजेपी नेता नंदन सिंह खड़ायत ने कहा की कांग्रेस विधायक हमेशा की तरह चुनाव में जनता को बरगलाने का काम करते है।उन्होंने कहा की विधायक सत्ता धारी दल द्वारा लोगो को डरा धमकाने की जो बात कह रहे है वह निराधार है।खटीमा में किसी को भी अगर डरा धमका कर भाजपा में लाने प्रयास किया गया है तो वह लोग आगे आ पुलिस में अपनी बात रखे हम उन लोगो के साथ खड़े होंगे।जो भी भाजपा में आ रहा है वह प्रधानमंत्री मोदी जी व धामी जी से प्रभावित होकर ही भाजपा का दामन थाम रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान

वही उन्होंने विधायक के द्वारा बस दुर्घटना में घायलों हुए बच्चो को रेली में जाने की जो बात कही वह भी निराधार है।बस दुर्घटना के उपरांत स्वयं सीएम धामी ने अस्पताल पहुंच बच्चो के बेहतर इलाज के निर्देश दिए है।इसलिए इस तरह के विषय पर राजनीति करना बेकार है।

वही खड़ायत ने कहा की विधायक द्वारा प्रेस वार्ता में बीजेपी रैली के लिए 103 निजी स्कूलों की बसों को दबाव बनाकर लाने की जो बात कही गई है।उसमे कोई दम नहीं है।कुछ स्कूलों से जरूर सहयोग हेतु निवेदन किया गया था लेकिन उनकी संख्या 16 से17 रही होगी।वह भी स्कूलों ने अपनी स्वेच्छा से निवेदन पर सहयोग किया है।इसलिए विधायक जी का यह आरोप भी निराधार है की दबाव बनाकर बीजेपी रैली हेतु 103 स्कूल बसों को लगाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

इस अवसर पर बीजेपी नेता खड़ायत ने कहा कि भाजपा ने पिछला लोकसभा चुनाव तीन लाख से अधिक वोटो से जहां जीता था, वही इस बार 6 लाख से अधिक वोटो से भाजपा जीतने जा रही है। कांग्रेस तो भाजपा की जीत के बाद भी आरोप लगाएगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को इन आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। क्योंकि बीजेपी झूठ पर विश्वास नही करती है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page