मतदान से 72घण्टे पहले सील होंगी भारत नेपाल सीमा, बॉर्डर पर पैरामिलेट्री फोर्स की रहेगी निगेहबानी

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मयंक जोशी(वरिष्ट सहयोगी)

Advertisement
Advertisement

पिथौरागढ़(उत्तराखंड) मतदान से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाले सभी पुल सील कर दिए जाएंगे। इसके अलावा अराजक तत्वों की घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर आर्मी, आईटीबीपी, एसएसबी और पुलिस के जवान सीमा पर पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करेंगे। बॉर्डर पुल सीज करने की तैयारियों को लेकर सभी सम्बंधित सुरक्षा एजेंसियों और नेपाली एडमिनिस्ट्रेशन को चुनाव आयोग की तरफ से पत्र भेजा जा चुका है।

Advertisement

मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद ही अंतर्राष्ट्रीय सीमा पुल को खोला जाएगा। 4 दिन तक पुल बंद होने की वजह से नेपाल और भारत के बीच आवाजाही ठप हो जाएगी। जिसे देखते हुए नेपाली नागरिकों ने अभी से भारतीय बाजारों से जरूरी वस्तुओं की खरीददारी तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

मतदान दिवस को दृष्टिगत रखते हुए 11 फरवरी से 14 फरवरी तक भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह सीज रहेंगीं। उत्तराखंड में भारत की 275 किलोमीटर की सीमा नेपाल से लगी है। इन इलाकों में दोनों मुल्कों के बीच रोटी-बेटी के रिश्ते सदियों से कायम हैं। यही नहीं व्यापार के लिए भी दोनों मुल्क एक-दूसरे पर निर्भर है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

उत्तराखंड में भारत और नेपाल की बीच आवाजाही के 8 रास्ते हैं, जिनमें 7 पिथौरागढ़ में जबकि 2 रास्ते चम्पावत में हैं। पिथौरागढ़ जिले की बात करें तो यहाँ भारत- नेपाल सीमा पर काली नदी में सीतापुल, ऐलागाड़, धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीबी, झूलाघाट और डोडा में झूलापुल और लकड़ी पुल हैं। जबकि चंपावत जिले में बनबसा और ब्रह्मदेव दो मोटर पुल हैं। मतदान दिवस के दिन सामरिक सुरक्षा के मद्देनजर इन सभी झूलापुल और मोटरपुलों को सीज किया जाएगा। ताकि बाहरी घुसपैठ को रोका जा सके और शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हो।

यह भी पढ़ें 👉  जी-20 के जरिए वैश्विक स्तर पर मिलेगी उत्तराखंड को नई पहचान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों से उत्तराखंड को मिली जी20की तीन बैठको की मेजबानी
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *