खटीमा: सामाजिक संस्था लायंस क्लब खटीमा सिटी के प्रवीन उपाध्याय बने अध्यक्ष,संस्था के थर्ड स्टोलेशन कार्यक्रम का होटल बंधन में हुआ भव्य आयोजन, लियो क्लब की भी हुई स्थापना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

संस्था में जितेन्द्र बत्रा को सचिव व लायन संजय गुप्ता कोषाध्यक्ष की मिली अहम जिम्मेदारी

खटीमा(उत्तराखंड)- विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था लायंस क्लब सिटी का तृतीय स्थापना समारोह 24 जुलाई 2024 को शाम को लोहियाहेड रोड खटीमा के होटल बंधन इन में आयोजित हुआ।कार्यक्रम के शुभारंभ में दीप प्रज्वलन के साथ लियो क्लब के सदस्यों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ हुआ।इस अवसर पर भव्य रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 321 B1 के मंडलाधीश लायन मुकेश जैन के आशीर्वचनों से सम्पन्न हुआ।

संस्था में लायनेस्टिक इयर 2024-25 के लिए संस्था के अध्यक्ष के रूप में शिक्षाविद लायन प्रवीन उपाध्याय को अध्यक्ष का अहम दायित्व सौंपा गया।
जबकि वरिष्ट व्यवसाई लायन जितेन्द्र बत्रा को सचिव व लायन संजय गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां एनसीसी स्थापना दिवस,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कुंदन शर्मा ने की शिरकत

इस मौके पर मंडलाधीश
मुकेश जैन द्वारा विधि विधान के तहत लायंस्टिक ईयर 2024-25 के लिए लायंस क्लब खटीमा सिटी के पद के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए संस्था के उद्देश्य व दायित्व की जिम्मेदारी की जानकारी दी गई।साथ ही उन्होंने विश्वास जताया की लायंस क्लब सिटी के नए पदाधिकारी संस्था को नए मुकाम पर ले जाने में कामयाब होंगे।

कार्यक्रम में लखनऊ से आये चीफ गेस्ट मण्डलाधीश लायन मुकेश जैन खटीमा में आई बाढ़ राहत के लिए लायंस लायंस इंटरनेशनल से मदद करने का आश्वासन भी संस्था को दिया। लायन आर सी मिश्रा ने क्लब के सभी सदस्यों का शपथ दिलाई।वही लायन परमजीत सिंह (VDG.. 2) नें क्लब के नये leo club के पदाधिकारीयों को भी शपथ दिलाई। जबकि लायन अजय अग्रवाल ने लायंस क्लब के 10 नए सदस्यों को शपथ दिला उनका संस्था में स्वागत किया।इस अवसर पर बाहर से आए संस्था के पदाधिकारियों ने लायंस क्लब के कार्यक्रम की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

इस मौके पर पूर्व में कार्यरत लाइंस क्लब सिटी के एक्टिव सदस्यों को भी सम्मानित भी किया गया,
शांति पांडे, मोहन चंद्र,शिवम अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, महेश कोहली, नरेंद्र रौतेला, निर्मल न्योलीया, मनोज धामी, भरत बोरा, गुरमीत, भुवन जोशी, राजकुमार अरोड़ा, एचएस कालसी, विनीत गुप्ता आदि सैकड़ो लोग इंस्टालेशन सेरेमनी में शामिल हुए।वही इस मौके पर लायंस क्लब खटीमा के जीडी जोशी,एड मनोज तिवारी,रवीश भटनागर सहित लायंस क्लब बनबसा व लायंस क्लब टनकपुर के पदाधिकारियों ने भी अथिति के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

इस मौके पर लायंस क्लब खटीमा सिटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय ने संस्था के वरिष्ट पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि वह अध्यक्ष के दायित्व के पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर संस्था को नई ऊंचाई में ले जा खटीमा के नाम को आगे ले जाने का कार्य करेंगे।इसके साथ ही अपने अध्यक्षीय काल में वह संस्था के मानव सेवा के मूल मंत्र को आत्मसात कर सामाजिक दायित्वों के निर्भर हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन करेंगे। जिससे संस्था के कार्यों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल सके।प्रवीण ने अन्य नए लियो क्लब की स्थापना करने की भी बात कर संस्था की अहम जिम्मेदारी हेतु संस्था का आभार जताया।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page