प्रेमिका करती थी दूसरे से बात तो प्रेमी ने डंडे से पिट-पिट कर दी प्रेमिका की निर्मम हत्या,पुलिस ने हत्या का खुलासा कर प्रेमी को भेजा सलाखों के पीछे

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के श्रीपुर बिछवा निवासी छोटू सिंह की पत्नी माया देवी के हत्यारे को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सामान सहित ‌गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। बीते 1 मार्च को ग्रामीणों द्वारा खटीमा पुलिस को माया देवी के चोटिल होने की सूचना दी गई थी जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रकाश दानू के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तो महिला मृत अवस्था में पाई गई। वहीं मृतका का पति अल्मोड़ा में मजदूरी करता है जिसको सूचना दी गई। वहीं मृतका के पति द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ग्राम कुमराह खटीमा निवासी श्याम सिंह राणा पुत्र जागन सिंह राणा के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त हत्याकांड का सीओ खटीमा विमल रावत के द्वारा सोमवार को खटीमा कोतवाली में कोतवाल प्रकाश दानू व पुलिस टीम के साथ खुलासा किया गया।सीओ खटीमा ने बताया की प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के आरोपी श्याम सिंह राणा पुत्र जागन सिंह राणा को घटना में प्रयुक्त एक डंडा, मृतका के वस्त्र व घटना के दिन अभियुक्त द्वारा पहने गए खून से सने कपड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के अनुसार मृतका के साथ उसका काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन मृतका किसी अन्य के साथ भी बात कर रही थी। अभियुक्त के द्वारा समझाने पर भी मृतका का अन्य व्यक्तियों के साथ संपर्क लगातार जारी रहा जिसके रंजिश व गुस्से से अभियुक्त ने शराब के नशे में मृतक माया की डंडे से पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी।

वहीं घटना के समय मौके पर मिले भौतिक साक्ष्यों को एकत्र कर मृतका के घर को सील बंद कर दिया गया था जिसका मौका-मुआयना उच्च अधिकारियों के अनुसार फॉरेंसिक टीम द्वारा किया गया तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा भी अन्य महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्यों को एकत्र किया गया था साथ ही मामले में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक खटीमा प्रकाश सिंह दानू के द्वारा किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश दानू, वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार, मझोला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक ललित बिष्ट, चकरपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियांशु जोशी, उप निरीक्षक विजय बोहरा, उप निरीक्षक किशोर पंत, उप निरीक्षक रूबी मौर्या, हेड कांस्टेबल भूपाल चंद, कैलाश चंद, कांस्टेबल नवीन खोलिया, कमल पाल, संतोष कुमार, नवीन खोलिया तथा जिले के एफएसएल टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर
यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page