कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी की खटीमा जनसभा में उमड़ा जनसैलाब,महंगाई बेरोजगारी,किसान सहित कई मुद्दों पर बीजेपी को प्रियंका ने घेरा,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारको ने अपने – अपने पार्टी प्रत्याशियों के लिए पूरी ताकत लगा दी है।उधम सिंह नगर जिले की खटीमा विधानसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने खटीमा पहुंच कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी और नानकमत्ता विधानसभा से प्रत्याशी गोपाल सिंह राणा के लिए आयोजित जनसभा पहुंच प्रतिभाग किया।प्रियंका की खटीमा जनसभा में जहां भारी जनसमूह उमड़ पड़ा, वही प्रियंका गांधी का मंच पर खटीमा चेयरमैन सोनी राणा ने कुमाऊनी पिछोड़ा पहनाकर स्वागत किया।जबकि खटीमा व नानकमत्ता विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी व गोपाल सिंह राना में थारू जनजाति समाज के हाथो से बनी डलिया उन्हे भेट की।

Advertisement
Advertisement

प्रियंका गांधी ने खटीमा की जनता को संबोधित करने से पहले उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ मां पूर्णागिरि का जयकारा लगाया।प्रियंका गांधी ने खटीमा में मंच से महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमले किए। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर अडानी और अंबानी को देश के प्रतिष्ठानों को बेचने का आरोप लगाया।साथ ही मुख्यमंत्री धामी पर विकास ना करने सहित महंगाई व बेरोजगारी को बड़ाने की बात कही।प्रियंका ने कहा की उत्तराखंड में रोजगार उपलब्ध ना कराने के कारण राज्य में पलायन हो रहा है। राज्य सरकार जहां युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है वही सांप्रदायिकता भड़का कर जनता का वोट लेना चाहती है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

प्रियंका गांधी ने खचाखच भरे थारू इंटर कॉलेज के ग्राउंड में स्थानीय जनता को 14 मार्च को होने वाले मतदान के दिन कांग्रेस पार्टी के पक्ष में भारी मतदान कर खटीमा व नानकमत्ता के कांग्रेस प्रत्यासियों भुवन कापड़ी व गोपाल सिंह राना को जिताने की अपील की।साथ ही प्रदेश में भाजपा को हटा कांग्रेस सरकार को लाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *