बनबसा(चंपावत)- राजकीय महाविद्यालय बनबसा, चंपावत की प्राचार्य प्रो. डॉ. आभा शर्मा के निर्देशन में शोधरत लक्ष्मी बिष्ट ने बीते 7 जनवरी को आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा (U–SET) संस्कृत विषय से पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर अपने गांव और महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया।
लक्ष्मी के पिता माधो सिंह कृषक और माता नंदादेवी गृहणी हैं। राजकीय इंटर कॉलेज खेत, धारचुला से ये उपलब्धि प्राप्त करने वाली पहली छात्रा बनी है। लक्ष्मी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। इन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज खेत, धारचूला व स्नातकोत्तर लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ से वर्ष 2018 में सर्वाधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण किया।
वर्तमान में लक्ष्मी कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल से प्रो . डॉ.आभा शर्मा (प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय बनबसा चंपावत) के मार्गदर्शन में शोधरत हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता–पिता, प्रो. डॉ. आभा शर्मा, डॉ. दिनेश चंद्र पाण्डेय , परिजनों (विशेषकर उनके ताऊ –ताई श्री देव सिंह बिष्ट व श्रीमती शारदा देवी) तथा मित्रों को देकर , सभी का आभार व्यक्त किया है।उनकी इस उपलब्धि पर उनके गुरुजनों, मित्रों और महाविद्यालय परिवार ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएंँ प्रेषित की हैं।