राजकीय महाविद्यालय बनबसा, चंपावत की प्राचार्य प्रो. डॉ. आभा शर्मा के निर्देशन में शोधरत छात्रा लक्ष्मी बिष्ट ने राज्य पात्रता परीक्षा (U–SET) संस्कृत विषय से पहले ही प्रयास में की उत्तीर्ण,राजकीय इंटर कॉलेज खेत धारचुला से इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाली पहली छात्रा बनी लक्ष्मी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- राजकीय महाविद्यालय बनबसा, चंपावत की प्राचार्य प्रो. डॉ. आभा शर्मा के निर्देशन में शोधरत लक्ष्मी बिष्ट ने बीते 7 जनवरी को आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा (U–SET) संस्कृत विषय से पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर अपने गांव और महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया।

लक्ष्मी के पिता माधो सिंह कृषक और माता नंदादेवी गृहणी हैं। राजकीय इंटर कॉलेज खेत, धारचुला से ये उपलब्धि प्राप्त करने वाली पहली छात्रा बनी है। लक्ष्मी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। इन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज खेत, धारचूला व स्नातकोत्तर लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ से वर्ष 2018 में सर्वाधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

वर्तमान में लक्ष्मी कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल से प्रो . डॉ.आभा शर्मा (प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय बनबसा चंपावत) के मार्गदर्शन में शोधरत हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता–पिता, प्रो. डॉ. आभा शर्मा, डॉ. दिनेश चंद्र पाण्डेय , परिजनों (विशेषकर उनके ताऊ –ताई श्री देव सिंह बिष्ट व श्रीमती शारदा देवी) तथा मित्रों को देकर , सभी का आभार व्यक्त किया है।उनकी इस उपलब्धि पर उनके गुरुजनों, मित्रों और महाविद्यालय परिवार ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएंँ प्रेषित की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles