बढ़ती बेरोजगारी पर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी हल्ला बोल, खटीमा में सरकार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड कांग्रेस संगठन के आह्वान पर आज खटीमा ब्लॉक और नगर कांग्रेस कार्यकारिणी ने खटीमा के शहीद स्मारक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जहां कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो के नारे को बुलंद किया वहीं सरकार को सााढ़े तीन सालों में रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर पूरी तरह फेल बताया।

इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष से बॉबी राठौर ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश संगठन के आह्वान पर आज खटीमा के ब्लॉक व नगर कार्यकारिणी ने खटीमा के शहीद स्मारक पर भाजपा को प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है उनका मानना है कि प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े तीन सालों में युवाओं को रोजगार के नाम पर कुछ भी नहीं दिया है इसलिए वह लोग सरकार से मांग करते हैं की सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार दे।वरना अगर भाजपा सरकार सत्ता चलाने में विफल है तो गद्दी छोड़ दे। अगर सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया तो प्रदेश कांग्रेस द्वारा लगातार सरकार के खिलाफ आंदोलन को चलाया जाएगा।

कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अध्यक्ष रवीश भटनागर, तरुण ठाकुर,महेंद्र ठाकुर,नासिर खान,नईम रिजवी,अराफात अंसारी,पंकज टम्टा,राजू सोनकर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर: यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार नही रहे,देर रात ऋषिकेश सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु,सीएम धामी ने जताया दुख
यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page