खटीमा(उधम सिंह नगर)- कोरोना की दूसरी लहर में लगातार फैलते संक्रमण के बीच अस्पतालों में भर्ती होने को संघर्ष करते कोविड मरीज,ऑक्सीजन को तड़फते मरीजो को ऑक्सीजन सहायता व दिन रात फोन के माध्यम से मेडिकल सहायता में लगे खटीमा निवासी विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश सह मंत्री रंदीप भाई पोखरिया अब खटीमा क्षेत्र के लोगो के लिए निशुल्क एम्बुलेंस की सेवा कोविड रोगियों के लिए लेकर आये है।
विश्व हिन्दू परिषद के संचालन में आज खटीमा से रंदीप भाई पोखरिया द्वारा कोविड मरीजों के सेवार्थ निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है।ना ख़ौफ़ ना मजबूरी बस एक कॉल की दूरी स्लोगन के साथ कोविड सहायतार्थ निशुल्क एम्बुलेंस सेवा हेतु 9548201534 मोबाइल नम्बर को जारी किया गया है।इस नम्बर पर कोविड रोगी या उनके परिजनो द्वारा फोन करने पर उन्हें खटीमा से रुद्रपुर,हल्द्वानी, पीलीभीत बरेली तक सेवा निशुल्क दी जाएगी।
रंदीप पोखरिया ने विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से जहां कोरोना की पहली लहर में भी प्रवासियों को भोजन दूध पानी आदि की सहायता पहुँचाने का सराहनीय कार्य किया था।वही अब कोरोना की दूसरी लहर में खतनाक हो चुके संक्रमण के बीच गम्भीर कोविड रोगियों को सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में बेड ऑक्सीजन आदि मुहैया कराने में दिन रात लगे हुए है।साथ ही विहिप कार्यकर्ताओ के माध्यम से कोविड रोगियों को घर घर दवा पहुँचाने व प्लाज्मा दान का अभियान भी रंदीप चला रहे है।ताकि कोविड रोगियों की जान को बचाया जा सके।
वही इस वैश्विक महामारी के बीच रंदीप पोखरिया ने प्रशासन से साफ शब्दों में कहा है कि अगर कोविड रोगियों को ऑक्सीजन देने में कही भी आनाकानी होती है तो विहिप ऑक्सीजन सप्लायर या सरकारी अस्पतालों से जबरजस्ती सिलेंडर उठा कर कोविड रोगियों को सहायता पहुँचाने का काम करेंगे।लेकिन ऑक्सीजन के बिना किसी कोविड रोगी को मरने नही देंगे।वही हम आपको बता दे कि बुधवार के दिन भी रंदीप पोखरिया ने खटीमा इलाके की कोविड ग्रसित गर्भवती महिला जो कि गम्भीर अवस्था मे रुद्रपुर से हल्द्वानी रेफर की जा रही थी उसे हल्द्वानी में सहायता हेतु सोशल मीडिया से आव्हान किया था।जिसे विहिप कार्यकर्ताओ सहित अन्य लोगो ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँच भर्ती करवा दिया था।व उसे तात्कालिक उपचार भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा मिलने लगा था।
वही सीमान्त क्षेत्र खटीमा में अपनी टीम के साथ कोविड रोगियों की लाइफ लाइन बनने वाले रंदीप भाई पोखरिया के अनुसार कोविड रोगियों को एम्बुलेंस सुविधा हेतु उन्होंने खटीमा के ईस्टर कारखाने के एच आर हेड अजय मेहता से आव्हान किया था।जिसे उन्होंने स्वीकारते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में ईस्टर प्रबंधन मानवता कि सेवा में कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ है।वही एक आर हेड ईस्टर कारखाना अजय मेहता,प्लांट हेड गौरव ओझा, सुनील गुप्ता की उपस्थितों में आज विहिप की निशुल्क एम्बुलेंस सेवा को खटीमा से शुरू किया गया है।रंदीप पोखरिया के अनुसार कोविड रोगियों की सहायता हेतु व 24 घण्टे अपनी टीम के साथ लगे हुए है।उन्हें विश्वास है कि जानलेवा हो चुकी महामारी को सब मिलकर जरूर हरा पाएंगे।वही विहिप के प्रदेश सह मंत्री ने कोरोना के खिलाफ संग में समाज के सभी सम्पन्न तबके को मानवता की सेवा में किसी ना किसी रूप में आगे आने को कहा है।ताकि अधिक से अधिक कोविड रोगियों की जान बचाई जा सके।