टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जनपद के टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग में बाटनागाड़ क्षेत्र में बरसात की वजह से मलवा आने से लगातार चौथे दिन भी मार्ग नही खुल पाया, स्थानीय प्रशासन लगातार मार्ग खोलने की जद्दोजहद में लगा हुआ है।
बाटनागाड़ में बंद मार्ग को खोले जाने का कार्य लगातार जारी है। ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से मलवा तथा पत्थर आने से मार्ग खोलने में समस्या आ रही है। मशीनों द्वारा लगातार कार्य जारी है। उपजिलाधिकारी टनकपुर सुंदर सिंह द्वारा लगातार मौके पर जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। साथी मार्ग खोलने को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ प्रशासनिक टीम मौके पर है।
गौरतलब है कि जिले के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने टनकपुर तहसील प्रशासन व विभागीय अधिकारियों को मां पूर्णागिरि के बाधित मार्ग को खोले जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन के साथ सिंचाई लोक निर्माण ,सहित तमाम विभागीय अधिकारी बाटनागाड़ में बंद मार्ग को खोले जाने की जद्दोजहद में लगे हुए है। फ़िलहाल पहाड़ में हो रही बरसात से पूर्णागिरी दर्शन मार्ग बीते चार दिनों से बाधित है।