त्वरित कार्यवाही: नाबालिक छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को खटीमा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार,न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
नाबालिक छात्राओं से छेड़ छाड़ का आरोपी शिक्षक पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के झनकट राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक द्वारा कॉलेज की नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में मीडिया से रूबरू होते हुए खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि खटीमा पुलिस को आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज झनकट के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह राणा के द्वारा तहरीर प्राप्त हुई की कॉलेज की ही शिक्षक अंग्रेजी प्रवक्ता नफीस अहमद के द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का कृत्य किया गया है। पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर पर महिला सुरक्षा की गंभीरता को देखते हुए पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में शिक्षक के खिलाफ जांच उपरांत मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही कॉलेज से फरार हुए शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों का भी गठन कर दिया गया।

खटीमा कोतवाली पुलिस टीम ने उक्त मामले में तत्परता के साथ 24 घंटे के अंदर ही आरोपी शिक्षक नफीस अहमद को सितारगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी शिक्षक को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इस अवसर पर मीडिया से कहा कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री व डीजीपी के सख्त निर्देशों पर महिला सुरक्षा व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस प्रतिबद्ध है। इसलिए पुलिस द्वारा बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ मामले में शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है। साथ ही शिक्षक की त्वरित गिरफ्तारी कर उसे सलाखों के पीछे भेजने का काम किया गया है।

आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों में खटीमा कोतवाली नरेश चौहान,एसएसआई अशोक कुमार, झनकट पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई पंकज महर,महिला एसआई मंजू पवार,हेड कांस्टेबल भूपाल चंद,रमेश कुमाक,नरेंद्र यादव,प्रकाश भट्ट,कांस्टेबल दीपक कुमार,खीम गिरी व एसओजी कांस्टेबल भूपेंद्र रुद्रपुर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में बड़े बकाएदारों पर एसडीएम आकाश जोशी ने कसा शिकंजा, ककराली गेट निवासी बकायेदार के कुर्कीशुदा आठ वाहनों को कब्जे में लेने के एसडीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को जारी किए आदेश
यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज खटीमा और खटीमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता (एमओयू) हुआ साइन,एमओयू दोनों संस्थानों के बीच कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page