सितारगंंज(उत्तराखण्ड)- रेल मंत्रालय ने विशेष हित के तहत उत्तराखंड भाजपा के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता खूब सिंह विकल को पूर्वोत्तर रेलवे जोन का रेल यात्री परामर्शदात्री समिति का सदस्य नामित किया है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (यात्री विपणन) संजय मनोचा द्वारा इस आशय का पत्र जारी किया गया है। इस नियुक्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारियों तथा उद्योगपतियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री विकल को बधाई दी है।
भारतीय रेलवे रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (यात्री विपणन) संजय मनोचा ने पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर भाजपा के वरिष्ठ नेता खूब सिंह विकल को पूर्वोत्तर रेलवे जोन का रेल यात्री परामर्शदात्री समिति का सदस्य नामित किये जाने की जानकारी दी है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक श्री विकल की नियुक्ति विशेष हित के तहत की गई है।
इस मनोनयन के बाद से अब श्री विकल इज्जतनगर, वाराणसी तथा लखनऊ मंडल के रेल यात्रियों की सुविधाओं के बाबत आधिकारिक रूप से तमाम जनहित तथा रेलवे हितों को लेकर अपनी राय दे सकेंगे। विदित हो कि पूर्वोत्तर रेलवे जोन के अंतर्गत 3450 रूट किलोमीटर तथा 486 स्टेशन आते हैं। विकल ने अपनी नियुक्ति के लिए भाजपा हाईकमान, केंद्र सरकार तथा रेलवे मंत्रालय का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जन सुविधाओं एवं रेलवे हित में बढ़ोत्तरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।