रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेआरयूसीसी) पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य बनें विकल, बधाई देने वालों का लगा तांता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सितारगंंज(उत्तराखण्ड)- रेल मंत्रालय ने विशेष हित के तहत उत्तराखंड भाजपा के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता खूब सिंह विकल को पूर्वोत्तर रेलवे जोन का रेल यात्री परामर्शदात्री समिति का सदस्य नामित किया है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (यात्री विपणन) संजय मनोचा द्वारा इस आशय का पत्र जारी किया गया है। इस नियुक्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारियों तथा उद्योगपतियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री विकल को बधाई दी है।

खूब सिंह विकल वरिष्ठ भाजपा नेता व रेल यात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य

भारतीय रेलवे रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (यात्री विपणन) संजय मनोचा ने पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर भाजपा के वरिष्ठ नेता खूब सिंह विकल को पूर्वोत्तर रेलवे जोन का रेल यात्री परामर्शदात्री समिति का सदस्य नामित किये जाने की जानकारी दी है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक श्री विकल की नियुक्ति विशेष हित के तहत की गई है।

इस मनोनयन के बाद से अब श्री विकल इज्जतनगर, वाराणसी तथा लखनऊ मंडल के रेल यात्रियों की सुविधाओं के बाबत आधिकारिक रूप से तमाम जनहित तथा रेलवे हितों को लेकर अपनी राय दे सकेंगे। विदित हो कि पूर्वोत्तर रेलवे जोन के अंतर्गत 3450 रूट किलोमीटर तथा 486 स्टेशन आते हैं। विकल ने अपनी नियुक्ति के लिए भाजपा हाईकमान, केंद्र सरकार तथा रेलवे मंत्रालय का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जन सुविधाओं एवं रेलवे हित में बढ़ोत्तरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग
यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page