उत्तराखंड में बारिश का कहर,केदारनाथ यात्रा मार्ग के गौरी कुंड में दुकानों पर मलवा गिरने से 13 लोग लापता,तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रप्रयाग(उत्तराखंड):उत्तराखंड मे बारिश का कहर जारी है।देर रात भारी बारिश ने केदारनाथ यात्रा के मुख्यपड़ाव गौरीकुण्ड मे तबाही मचा दी।तीन दुकानो पर पहाड़ी से मलवा गिरने से दुकानो मे सो रहे कई लोग दब गये।इस हादसे मे 13 लोगो के लापता होने की सूचना मिल रही है।

गौरीकुण्ड के आपदा प्रबन्धन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मलवे मे तीन दुकाने और एक खोका दब गया है।जिसमे कई लोग दबे हैं।इसमे अधिकतर नेपाली मूल के लोग है,और कुछ लोग स्थानीय है।कुल मिलाकर 13 लोग इस हादसे मे लापता हैं।बारिश के कारण मन्दाकिनी नदी उफान पर है।एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रात को ही रेस्क्यू ऑप्रेशन शुरु कर दिया था परन्तु भीषण बारिश के चलते रेस्क्यू ऑप्रेशन मे बाधा आ रही है।बताया जा रहा है कि लोगो के मलवे मे होने या फिर मन्दाकिनो नदी मे बह जाने की आशंका जतायी जा रही है।

बताया जा रहा है कि नेपाली मूल के लोग मलवे ध्वस्त हुई दुकानो का संचालन करते थे।यह भी आशंका जतायी जा रहा है कि लापता लोगो की संख्या बढ़ भी सकती है।बारिश अपना भीषण रूप अपनाये हुए है जिस कारण रुक रुक कर रेस्क्यू  ऑप्रेशन चलाना पढ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

रुद्रप्रयाग मे मौसम विभाग ने आज दिन भर भारी बारिश का अनुमान जताया है।5अगस्त को हल्की फुल्की बारिश और 6 अगस्त को फिर से भीषण बारिश का अनुमान है।वही भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को रोक दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page