निर्माणाधीन एकलव्य जनजाति स्कूल खटीमा का राज्य अनुश्रवण समिति अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया निरीक्षण, अनियमितताओं पर लगाई निर्माण एजेंसी इंजीनियर व ठेकेदार की फटकार

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में 12 करोड़ की लागत से बन रहे केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय के निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत पर राज्य अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। विद्यालय की निर्माणाधीन बिल्डिंग में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने का मामला निरीक्षण में सामने आने के बाद नाराज राज्य अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार ने जनजाति विभाग के सचिव से वार्ता कर अग्रिम भुगतान रोकने व घटिया निर्माण की जांच के लिए एक विशेषज्ञ टीम के गठन की बात कही है

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में स्थित सरकारी कृषि फार्म में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत 12 करोड़ की लागत से एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने की काफी दिनों से शिकायत हो रही थी। जिस पर आज राज्य अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा के साथ निर्माणाधीन एकलव्य जनजाति विद्यालय का निरीक्षण करने बुधवार के दिन निर्माण स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंंने देखा निर्माणाधीन बिल्डिंग में पीली कच्ची ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है साथ ही घटिया निर्माण सामग्री भी प्रयोग में लाई जा रही है। घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग होने से नाराज नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा और राज्य अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार ने ठेकेदार और इंजीनियर की जमकर फटकार लगाई। साथ ही मौके से ही जनजाति विभाग के सचिव सुरेश जोशी से वार्ता कर बिल्डिंग के पेमेंट पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया है।

Advertisement

वही मीडिया से वार्ता में राज्य अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष व दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने कहा कि एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय के निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने की जांच के लिए सीडीओ से वार्ता कर एक विशेषज्ञ टीम का गठन किया जा रहा है। साथ ही जनजाति विभाग के सचिव से फोन पर वार्ता की गई है और पेमेंट रोकने के लिए शासन को भी वह पत्र लिखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर के ग्राम बिचई के हजारा बाग में एक किशोर ने पेड़ से लटक कर दी जान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार जांच की शुरू

जबकि वही नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने कहा कि विकास कार्यो में वह किसी भी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नही करेंगे। सीडीओ से वार्ता कर इस निर्माण कार्य पर एक जांच टीम का गठन किया जा रहा है। जांच टीम की रिपोर्ट के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता वरुण अग्रवाल,भुवन जोशी,रमेश राणा ,श्याम मेहरा,पूनम राणा, दिनेश राणा,राम दत्त जोशी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *