राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में समग्र शिक्षा अभियान 2023- 24 के अंतर्गत एडोलिसेंस जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में समग्र शिक्षा अभियान 2023- 24 के अंतर्गत एडोलिसेंस जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एडोलिसेंस के विभिन्न पहलू पर विचार विमर्श हुआ। प्रथम सत्र में कार्यक्रम की समन्वयक डॉक्टर हेमलता पाठक द्वारा सबसे पहले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और इसके महत्व को बताया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा व्यक्तिगत और समूह में विभिन्न गतिविधियां गतिविधियां संपादित की गई। पोस्टर पेंटिंग
निबंध, भाषण और रोल प्ले
इन गतिविधियों का मूल्यांकन हरीश लाल आर्य, दीपिका और योगेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडे द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० का संदर्भ लेते हुए किशोरावस्था शिक्षा के महत्व और इस दौरान आने वाले शारीरिक, मानसिक परिवर्तनों के प्रबंधन की आवश्यकता है पर जोर दिया।

इस अवसर पर इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक होशीला प्रसाद, निर्मल न्योलिया, पिंकी सिंह, ललित जोशी पूजा भट्ट, अनिल राठौर कमला जोशी, मेघा जोशी ममता सोरारी, महेश चंद भट्ट, रत्नाकर पांडे, मंजू, नीरज राजेश उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page