सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर पश्चिम बंगाल के 31 विश्वविद्यालयों में कुलपति की चयन सूची में राजशेखर जोशी भी शामिल,उत्तराखंड के पहले टेक्नोक्रेट हैं, जिन्हें मिला है यह सम्मान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

आदित्य बिरला ग्रुप के डिजिटल टेक्नोलॉजी और ट्रांसफॉर्मेशन ग्रुप के हेड हैं राजशेखर जोशी

लोहाघाट(चंपावत)- प्रमुख शिक्षाविद एवं देश के जाने माने साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट राजशेखर जोशी ने अपने नाम एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज कर ली है। चंपावत जिले के पाटी ब्लाक अंतर्गत किमाड़ गांव के संस्कृत भाषा के प्रकांड विद्वान एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष रहे स्व डॉ जगन्नाथ जोशी के सुपुत्र राजशेखर जोशी को माननीय सर्वोच्च न्यायालय की ओर से पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता से चल रहे 31 विश्वविद्यालययों में कुलपति नियुक्त किए जाने हेतु 11 सदस्यीय चयन समिति में टेक्नोक्रेट के रूप में शामिल किया गया है, जो उत्तराखंड के पहले शिक्षाविद हैं जिन्हें माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर गठित चयन सूची में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मां पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीएम व एसपी को सौपा ज्ञापन

जोशी वर्तमान में आदित्य बिरला ग्रुप के डिजिटल टेक्नोलॉजी और ट्रांसफॉर्मेशन के ग्रुप हेड एवं संयुक्त अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं देने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने साकार करने में लगे हुए हैं। जोशी की नई शिक्षा नीति में टेक्नोलॉजी का प्रारूप तैयार करने में उल्लेखनीय भूमिका रही है। इनके द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के डिजिटल सलाहकार के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के संग्रहालय सलाहकार के रूप में भी कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल


जोशी पलायन रोकने के लिए भी विशेष कार्य कर रहे हैं, इन्होंने बाराही धाम में अपनी माताश्री राधा देवी के नाम से सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना की है जो राज्य का पहला पूर्ण डिजिटल विद्यालय है, जिसमें आधुनिक शिक्षा की चुनौतियों का सामना करने के लिए बच्चों को तैयार कर उन्हें शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जा रहे हैं। श्री जोशी इसी माह अपने गृह क्षेत्र में आने वाले हैं, जहां वे बज्र बाराही की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद भी लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles