खटीमा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने शपथ ग्रहण करते ही भरी हुंकार, एक साल के भीतर उत्तराखंड की टॉप फाइव नगर पालिकाओं में होगी खटीमा नगर पालिका शुमार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा निकाय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश जोशी सहित सभी बीस वार्डो के सभासदों ने ली अपने पद की शपथ

खटीमा(उधम सिंह नगर)-खटीमा नगर पालिका चुनाव में 12000 से भी अधिक वोटो से चुनाव जीत कर आए नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी उर्फ “रामू भैया” ने शपथ ग्रहण करते ही हुंकार भरी है। रमेश चंद्र जोशी ने 1 वर्ष के भीतर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में खटीमा नगर पालिका को विकास के पथ पर आगे ले जाकर राज्य की टॉप फाइव नगर पालिकाओं में शुमार करने की बात कही है।

हम आपको बता दे की गुरुवार की शाम को खटीमा के नवनिर्वाचित नगरपालिका बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह नगरपालिका सभागार में संपन्न हुआ। नगर पालिका के निर्वाचित अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी एवं सभी 20 वार्डों के विजय सभासदों को उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र बिष्ट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, इस अवसर पर नवनिर्वाचित बोर्ड को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में सीवर लाइन की स्थापना , एठा एवं खकरा बरसाती नाले की सफाई, एवं सौंदर्यीकरण, सुजिया में नगर पालिका को हस्तांतरित भूमि का अधिग्रहण कर आधुनिक कूड़ा निस्तारण संयंत्र की स्थापना ,नगर में मल्टी स्टोरी पार्किंग, नगर के सभी रोडो में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, खटीमा में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी का निर्माण, नगर पालिका के स्वयं के भवन का निर्माण सहित जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्रों को आमजन के घर तक पहुंचाने का प्रयास आदि उनकी प्राथमिकता में रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश जोशी ने 1 वर्ष के भीतर नगर का सर्वांगीण विकास कर प्रदेश की टॉप फाइव नगर पालिकाओं में शुमार करने की भी बात कही।
पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि अपने बोर्ड के सभी सदस्यों को विश्वास में लेकर खटीमा के विभिन्न विकास कार्यों को धरातल में उतारा जाएगा। रमेश चंद्र जोशी ने इस अवसर पर कहा कि खटीमा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गृह क्षेत्र है इसलिए उनके निर्देशन में नगर पालिका क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

वही इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला,एसडीएम पेशकार,मनीष पंत बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनी पोखरिया,बीजेपी नगर महामंत्री मनोज वाधवा झनकट बीजेपी मंडल अध्यक्ष विमला बिष्ट, दिगंबर कन्याल, सचिन रस्तोगी, गंभीर सिंह धामी, राहुल सक्सेना, सोनू डोरा आलोक गोयल, मिथलेश गंगवार, दीपेश तिवारी, सभासद प्रकाश शर्मा गोकुल ओली सिद्धांत सिंह, विश्वनाथ यादव, असलम अंसारी, गुलासफा ,स्मिता राणा ,बसंती सामंत, रीना, निशा देवी ,द्रौपदी देवी, आशीष श्रीवास्तव,मुखर्जीत राणा, जीशान अहमद, लक्ष्मण भंडारी, नफीस अंसारी, रामा चंद ,मोहम्मद शरीफ़ आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles