मसीह समाज निकाय,पंचायत व 2027 विधानसभा चुनाव में मजबूती से लड़ेगा चुनाव
खटीमा में 2011में आवेदन के बावजूद नही मिली मसीह समाज को कब्रिस्तान के लिए भूमि:मैक्स
खटीमा(उधम सिंह नगर)- नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मसीह शांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार “मैक्स” ने रविवार को खटीमा की स्थानीय मीडिया से रूबरू हो मसीह समाज की आगामी रणनीति व उनके समाज के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ खुल कर वार्ता की। इस अवसर पर रमेश कुमार मैक्स ने कहा कि मसीह समाज को मुख्य राजनीति में आने के लिए इसलिए मजबूर होना पड़ रहा है की पक्ष हो या विपक्ष कोई भी राजनीतिक पार्टिया उनके साथ खड़ा नहीं होना चाहती हैं।उनकी कम भागीदारी के चलते उन्हें दरकिनार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में नैनीताल लोकसभा से उन्होंने मसीह समाज के तरफ से अपनी दावेदारी पेश कर मजबूती के साथ चुनाव लड़ा। चुनाव के परिणाम भले जो ही हो लेकिन राजनीतिक रूप में मसीह समाज की दावेदारी उन्होंने लोकसभा चुनाव में पेश की।
प्रेस वार्ता के दौरान रमेश कुमार “मैक्स” ने कहा कि वर्ष 2011 में प्रशासन को लागू करने के बाद आज भी कब्रिस्तान हेतु मसीह समाज को खटीमा में भूमि नहीं दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही कब्रिस्तान हेतु भूमि प्रशासन द्वारा नहीं दी जाती है तो मसीह समाज के किसी व्यक्ति की मृत्यु पर विरोधी स्वरूपों को दफनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
“मैक्स” ने कहा कि हरिद्वार देहरादून सहित विभिन्न स्थानों पर झूठे मुकदमे लगाकर मसीह समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है। उनका साफ कहना है की अगर कोई भी धर्मांतरण करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए लेकिन बेवजह एसआईटी सहित विभिन्न तरीकों से मसीह समाज का उत्पीड़न ना हो।खटीमा के मेलाघाट में जिस तरह प्रशासन ने बिना बात सुने मसीह समाज के लोगो का घर तोड़ दिया उसे सही नही कहा जा सकता है।लेकिन इस गंभीर मामले में भी सत्ता पक्ष हो या विपक्ष ने मसीह समाज की आवाज नही सुनी। इसलिए मसीह समाज के प्रदेश में जहां भी मसीह समाज के लोगों के घर उत्पीड़न के तहत तोड़े जाएंगे या मुकदमा दर्ज होगा उसके खिलाफ न्यायालय में मसीह समाज मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ेगा।
रमेश कुमार “मैक्स” ने बताया कि वर्तमान में स्वास्थ हो या शिक्षा दोनों क्षेत्र में मसीह समाज बेहतरीन सेवा कार्य कर रहा है। लेकिन इस सबके बावजूद भी मसीह समाज को आज अपने उत्पीड़न के खिलाफ राजनीति की मुख्य धारा में आने को मजबूर होना पड़ रहा है। आगामी निकाय व पंचायत चुनाव के साथ 2027 विधानसभा चुनाव में भी मसीह समाज मजबूती के साथ अपने प्रत्याशियों को प्रदेश भर में उतारेगा।भविष्य में छात्र राजनीति में भी मसीह समाज के युवा आगे आएंगे।मसीह समाज सर्व समाज को साथ लेकर अपने स्वाभिमान व उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा।