उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा की छात्रा कशिश राणा ने हाई स्कूल में प्रदेश में 25 वा स्थान तो इंटरमीडिएट की छात्रा प्रियंका जोशी ने 22 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा के भैया-बहनों द्वारा प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।।हाई स्कूल की छात्रा कशिश पांडे द्वारा 25 वां स्थान(473/500) एवं इंटरमीडिएट की छात्रा प्रियंका जोशी(461/500) ने प्रदेश में 22 वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षा में विद्यालय का परीक्षाफल 100% रहा। हाई स्कूल में जहां 40 भैया-बहनों ने विशेष सम्मान के साथ तो वही इंटरमीडिएट में 35 भैया -बहनों द्वारा विशेष सम्मान के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।

वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले एवं उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले सभी भैया- बहनों को विद्यालय के प्रबंधक डॉ.आनंद मोहन रतूड़ी जी, विद्यालय के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष रमेश ओली जी, देवकीनंदन जोशी जी, हरि नारायण जी, देव सिंह जी, श्रीमती चंपा जोशी जी, श्रीमती मोहिनी पोखरिया जी ,श्रीमती जानकी देवी जी सहित समस्त विद्यालय प्रबंध समिति तथा समस्त विद्यालय परिवार द्वारा भैया- बहनों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य भगत सिंह बोरा जी द्वारा बोर्ड परीक्षा में सभी भैया-बहनों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई
यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page