रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कॉर्बेट पार्क में वन्यजीवों का दीदार करने पहुंचे,सीएम को पार्क भ्रमण के दौरान टाइगर के हुए दीदार,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
कॉर्बेट पार्क भ्रमण के दौरान सीएम पुष्कर धामी

रामनगर(नैनीताल)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह वन्यजीवों का दीदार करने कॉर्बेट भ्रमण करने पहुंचे। कॉर्बेट पार्क भ्रमण के दौरान सीएम धामी को 2 टाइगर के दर्शन भी हुए। जिसमे से एक टाइगर अपने शिकार के साथ भी दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

हालांकि सीएम धामी कॉर्बेट पार्क भ्रमण निरीक्षण के दौरान पर्यटक सुविधाओं से असंतुष्ट दिखे। उन्होंने अधिकारियों को कॉर्बेट में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी दरअसल कॉर्बेट का प्रबंधन देखने रामनगर कॉर्बेट पार्क भ्रमण पर पहुंचे थे। जहां से लौटकर उन्होंने बताया कि विश्वस्तरीय इस नेशनल पार्क में अभी बहुत कुछ करने की गुंजाइश है। उन्होंने अधिकारियों को इन कमियों को तेजी से दूर करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

इससे पहले ढेला गेट पर वापसी में उन्हें ढेला इंटर कॉलेज के छात्र संजय बिष्ट द्वारा मिट्टी से स्वनिर्मित जिम कॉर्बेट की मूर्ति सीएम को भेंट की। जिसकी सीएम धामी ने प्रशंसा करते हुए सम्मानित भी किया।साथ वन अधिकारियों को कॉर्बेट पार्क में पर्यटन सुविधाओ को अधिक से अधिक बड़ाए जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles