रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कॉर्बेट पार्क में वन्यजीवों का दीदार करने पहुंचे,सीएम को पार्क भ्रमण के दौरान टाइगर के हुए दीदार,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
कॉर्बेट पार्क भ्रमण के दौरान सीएम पुष्कर धामी

रामनगर(नैनीताल)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह वन्यजीवों का दीदार करने कॉर्बेट भ्रमण करने पहुंचे। कॉर्बेट पार्क भ्रमण के दौरान सीएम धामी को 2 टाइगर के दर्शन भी हुए। जिसमे से एक टाइगर अपने शिकार के साथ भी दिखाई दिया।

हालांकि सीएम धामी कॉर्बेट पार्क भ्रमण निरीक्षण के दौरान पर्यटक सुविधाओं से असंतुष्ट दिखे। उन्होंने अधिकारियों को कॉर्बेट में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी दरअसल कॉर्बेट का प्रबंधन देखने रामनगर कॉर्बेट पार्क भ्रमण पर पहुंचे थे। जहां से लौटकर उन्होंने बताया कि विश्वस्तरीय इस नेशनल पार्क में अभी बहुत कुछ करने की गुंजाइश है। उन्होंने अधिकारियों को इन कमियों को तेजी से दूर करने के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले ढेला गेट पर वापसी में उन्हें ढेला इंटर कॉलेज के छात्र संजय बिष्ट द्वारा मिट्टी से स्वनिर्मित जिम कॉर्बेट की मूर्ति सीएम को भेंट की। जिसकी सीएम धामी ने प्रशंसा करते हुए सम्मानित भी किया।साथ वन अधिकारियों को कॉर्बेट पार्क में पर्यटन सुविधाओ को अधिक से अधिक बड़ाए जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles