रामनगर; गाजियाबाद यूपी से आई बारात की बस खाई में गिरी,तीन की मौत, डेढ़ दर्जन हुए घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रामनगर(उत्तराखंड)-गाजियाबाद से आई एक बारात की बस मरचूला के निकट खाई में गिरने से बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। हादसे में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को रामनगर के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके से आनंदबल्लभ शर्मा के पुत्र संजय शर्मा का विवाह मौलेखाल के नंदलाई प्लासी गांव की सुमन मैंदोलिया पुत्री देवेन्द्र मैंदोलिया के साथ होना था। जिसके लिए गाजियाबाद से बस व कार से बारात गुरुवार को ग्राम शंकरपुर मौलेखाल जिला पौड़ी गढ़वाल आयी हुई थी। विवाह समारोह सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार की सुबह बारात को दुल्हन के साथ गांव से विदा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली के वांण गांव में सोमवार को पूजा अर्चना के बाद विधि विधान से सिद्ध पीठ लाटू मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के खुले,सीएम धामी ने चमोली के वांण गांव में पहुंच लाटू धाम में पूजा-अर्चना कर देश और राज्य की सुख समृद्धि और कल्याण की करी कामना

बताया जा रहा है कि मरचूला के निकट एक स्थान पर बस चालक विनोद कुमार पुत्र आनंद प्रकाश निवासी गाजियाबाद को झपकी आने के कारण बस अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा घुसी। बस के खाई में गिरते ही बारातियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे की खबर प्रशासन को देते हुए बचाव कार्य शुरू किया। खाई में गिरी बस में फंसे यात्रियों को बमुश्किल बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण समिति की नगर एवं ग्रामीण इकाई नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के साथ किया पौध रोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में भी किये गये कार्यक्रम आयोजित

हादसे में राकेश शर्मा पुत्र किशोर, दुल्हन की ताई सरिता पत्नी वासवानन्द, दूल्हे की बुआ सौदा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संजय शर्मा, विक्की, प्रमोद, प्रकाश भारद्वाज, विनोद ध्यानी, रेणु ध्यानी, दर्शनी देवी, अमन, अंशुल, सुमन, आनंद, विजय, विनोद, प्रमोद पांथरी आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल रामनगर चिकित्सालय लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा इंडो नेपाल बॉर्डर पोस्ट पर एस.एस.बी. अधिकारियों व जवानों से की भेंट, सीएम ने लिया सीमा सुरक्षा का जायजा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles