खटीमा: निकाय चुनाव में रामू जोशी की विराट जीत के उपरांत रामू भाई के असल हनुमान साबित हुए मनोज बाधवा,बीते दो सालो में साए की तरह साथ रह जीत की पटकथा लिख रहे थे बाधवा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा में निकाय चुनाव के परिणामों के साथ निकाय के सरताज बने रमेश चंद्र जोशी उर्फ “रामू जोशी” की विराट जीत के पीछे जीत की पटकथा लिखने वाले जीत के सूत्रधारों की अगर चर्चा ना की जाए तो यह उनके साथ बेमानी होगी।आज हम आपको खटीमा के नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के इस चुनाव में साए की तरह साथ रहे रामू जोशी के असल हनुमान से रूबरू कराने जा रहे है।जो निकाय चुनाव की दावेदारी से पहले से ही रामू जोशी के साथ साए के तरह मौजूद रह आगामी निकाय चुनाव की रणनीति को अमली जामा पहना रहे थे।

बीते दो सालो से नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष रामू जोशी के दैनिक कार्यक्रमों से लेकर मीडिया रिपोर्टिंग कर मीडिया संस्थानों तक पहुंचा जन जन तक उनकी उपस्थिति को पहुंचाने वाले मनोज बाधवा रामू जोशी के जीत के प्रमुख सूत्रधारों में रहे।जीत के उपरांत उनकी चर्चा होना लाजमी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

बीते दो साल पहले जब बीजेपी में संगठन व कार्यकर्ताओं से रमेश चंद्र जोशी को सहजता कम रही उस दौर में मनोज बाधवा ने रमेश चंद्र जोशी के सच्चे समर्थक के रूप में जुड़ रमेश जोशी के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर जन जन तक रामू भाई के नाम को एक बार फिर प्रचलित करने में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।मनोज रामू जोशी के विभिन्न दैनिक कार्यक्रमों को आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों के हिसाब से लगा बीते दो सालो में रमेश जोशी को नगर के विभिन्न वार्डो में ले जाने वाले रणनीतिकार के रूप में रहे।रमेश जोशी की छोटी से छोटी उपस्थिति को भी बाधवा ने सोशल मीडिया व प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मुख रख रामू जोशी को छात्र राजनीति के पुरोधा रहने के साथ एक सशक्त जन नेता के रूप में जनता के सम्मुख रखने के प्रयासों को निकाय चुनाव तक जारी रखा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवम समयावधि में निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश

मनोज बाधवा के द्वारा रामू जोशी की उपस्थिति को बीते दो सालो में राजनीतिक कार्यक्रमों के अलावा सामाजिक कार्यक्रमों, के अलावा आमजन के अच्छे बुरे सभी अवसरों पर ले जा कर उन्हे निकाय के सरताज बनाने की रणनीति में आखिरकार वो सफल हुए।छात्र राजनीति के समय से ही रमेश चंद्र जोशी के बेहतर व्यक्तित्व को वर्तमान में भी सजाने संवारने के साथ निकाय के सर्वोत्तम नेता के रूप में जनता के बीच रखने में मनोज बाधवा की बीते दो सालो को मेहनत को भुलाया नही जा सकता।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

फिलहाल खटीमा नगर पालिका में रमेश चंद्र जोशी की इस विराट जीत का श्रेय लेने हेतु वर्तमान में बीजेपी संगठन सहित अन्य समर्थको की लंबी चौड़ी फौज अब भले ही सामने आ रही हो,लेकिन अपने रणनीति कौशल व रामू जोशी के दमदार समर्थक के रूप में मनोज बाधवा को आज रामू भाई की सफलता के उपरांत उन्हे रामू जोशी का “हनुमान” कहा जाय तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष खटीमा के जीत के सूत्रधारों में मनोज बाधवा अहम स्थान रखते है।इसे शायद विराट जीत को पाने में कामयाब रहे नगर पालिका चेयरमैन रामू जोशी भी शायद बेहतर जानते है।इसलिए अगले पांच सालो में मनोज रामू जोशी की टीम का अहम हिस्सा रहेंगे ऐसा अधिकतर लोगो का मानना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles