टनकपुर(चंपावत)- बारात के रसगुल्ले खाना चार परिवारों को भारी पड़ गया l रसगुल्ले खाने के बाद 14 लोगो की हालात ख़राब हो गयी l सभी को उल्टी दस्त होने लगे l आनन फानन में सभी को टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया l जिनकी गंभीर दशा को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया l मामला रविवार की देर रात का बताया जा रहा है l डॉ उमर ने बताया सभी मरीज फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हो गये थे l जिनका उपचार करने के बाद हालत ठीक हो जाने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है l सभी मरीजो के परिवार टनकपुर के खनन क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करते है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन मजदुर 26 अप्रेल को खटेली जिला हरदोई में शादी समारोह में शामिल होने गये थे,और 28 अप्रेल को खनन क्षेत्र टनकपुर में वापिस आये l ये लोग बारात से रसगुल्ले लेकर आये थे l सोमवार की देर शाम रसगुल्ले खाने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी l जिन्हे आनन फानन में अस्पताल लाया गया, और इन लोगो की गंभीर दशा को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया l जिनमे अधिकांश बच्चो की हालात चिंताजनक बन गई थीं l
उपजिला चिकित्सालय में ग्राम अमोना थाना पिहानी जिला हरदोई यूपी निवासी 35 वर्षीय रेनू पत्नी बबलू, 13 वर्षीय शीतल पुत्री बबलू, 11 वर्षीय नैनसी पुत्री बबलू 8 वर्षीय सुभासिनी पुत्री बबलू, – ग्राम नादन थाना पिसावा जिला सीतापुर यूपी निवासी 35 वर्षीय मुनेश पुत्र रामबहादुर, 35 वर्षीय सीमा पत्नी पत्नी मुनेश, 12 वर्षीय देवेश, 10 वर्षीय आदेश, 07 वर्षीय नितिन पुत्र मुनेश, – ग्राम महेशपुर थाना खैराबाद जिला सीतापुर यूपी निवासी 28 वर्षीय सोनी पत्नी अनिल, 07 वर्षीय रोमी, 05 वर्षीय आरुषि पुत्री अनिल , 03 वर्षीय कार्तिक पुत्र अनिल और ग्राम फतेहपुर तड़ियाबा जिला हरदोई यूपी निवासी 04 वर्षीय अनवी पुत्री पवन का उपचार करने के बाद हालत ठीक होने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है l
फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार मरीजों का उपचार करने वाली मेडिकल टीम में डॉ उमर, नर्सिंग अधिकारी कुणाल, कमलेश, ज्योत्सना, वार्ड व्याय कर्मवीर आर्य के अलावा राखी, रेखा और राजेंद्र मौजूद रहे l