टनकपुर(चम्पावत)- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के आवाहन पर उत्तराखंड की सभी विधानसभाओ में आप कार्यकर्ता ऑक्सीमीटर द्वारा क्षेत्रवासियों का ऑक्सीजन लेवल जाँच कर रहे हैं।चम्पावत विधानसभा में भी आप कार्यकर्ता आमजन तक पहुँच उनके ऑक्सीजन लेबल की जांच कर रहे है।
चम्पावत विधानसभा प्रभारी व आप प्रवक्ता संगीता शर्मा ने मीडिया में जानकारी दी कि आप कार्यकर्ता लगातार पिछले एक सप्ताह से चम्पावत विधानसभा में लोगो के आक्सीजन लेबल को चेक करने को घर घर पहुँच इस अभियान को चला रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के चम्पावत टनकपुर नगर , नया गोठ , विष्णुपुरी , शारदा घाट एरिया , नायक गोठ ,वर्मा लाइन,मनिहार गोठ ,फ़ागपुर, बनबसा , आदि अलग अलग जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर लोगो का ऑक्सीजन व पल्स जाँच की गई है व लोगो को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने व कोरोना महामारी के इस समय में बचाव के तरीकों व सावधानी से रहने के प्रति अवगत किया है
ऑक्सीजन जाँच करने वाले आप के ऑक्सिमित्र , नगर अध्यक्ष संजय गर्ग, दिनेश रावत , बसन्तबल्लभ पुनेठा, दीपक भट्ट, आनन्द प्रकाश गुप्ता, भुवन चन्द्र पांडेय , अरुन पंत,शुभम बहादुर,विकास बहादुर, हासिम, निशा , अनिता ,शाकिब,
ममता गोस्वामी , सुनील कुमार , केशव कुमार, देवेंद्र नाथ गोस्वामी, मोहन सिंह, केप्टन जगदीश प्रसाद, कोमल पारासर ,विजय तिवारी, किरन शर्मा , आदेश , विकास आदि ऑक्सिमित्रों ने अपने अपने क्षेत्रों में घर घर जाकर लोगो की ऑक्सीजन जांच की।आप प्रवक्ता संगीता शर्मा के अनुसार आप का चम्पावत विधानसभा में यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।जब तक कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग जीत नही ली जाती।