टनकपुर(चम्पावत)- चंम्पावत जिले के टनकपुर नगर पालिका सभागार में मिशन जागरूकता अभियान के तहत टनकपुर के वरिष्ठ व्यवसायी बिजेंद्रर अग्रवाल द्वारा अपनी टीम के साथ कोविड 19 के समय समाज के लिए बेहतरीन कार्य करनी वाली संस्थाओं व सामाजिक सख्सियतो को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक कैलास गहतोड़ी ने जहां कार्यक्रम में शिरकत की।वही टनकपुर एसडीएम हिमांषु कफलटिया,चेयरमैन टनकपुर नगर पालिका विपिन कुमार व पूर्व चेयरमैन लक्ष्मी पांडे मौजूद रही।
वही विधायक कैलास गहतोड़ी एसडीएम व वर्तमान व पूर्व चेयरमैन के माध्यम से टनकपुर क्षेत्र के पर्यावरण मित्रों, सँयुक्त चिकित्सालय के मेडिकल स्टॉफ,जल पुलिस जवानों, नव युवक रामलीला कमेटी,हरेला क्लब,लॉयंस क्लब सहित विभिन्न संस्थाओं व सख्सियतो को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।इस अवसर पर टनकपुर क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान संक्रमण से जान गंवाने वाली सामाजिक सख्सियतो को मरणोपरांत संस्था द्वारा उनके परिजनों को सम्मान पत्र सौंप याद कर उन्हें नमन किया गया।
विजेंदर अग्रवाल ने अपनी संस्था द्वारा चम्पावत विधायक कैलास गहतोड़ी चेयरमैन टनकपुर विपिन कुमार को भी स्मृति चिन्ह दे कोविड संकरण रोकथाम में योगदान के लिए स्मृति चिन्ह दे सम्मानित किया गया।वही विधायक चम्पावत कैलास गहतोड़ी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कोविड के चलते कई लोगो ने अपनो को खोया है।इसलिए कोविड काल मे समाज व आमजन की सेवा को सच्चे ह्रदय से करने वाले व्यक्ति व संस्थाओं को विजेंद्र अग्रवाल व उनकी टीम द्वारा सम्मानित करना सराहनीय है।वह इस तरह के कार्यक्रमो के आयोजनों को इसलिए आवश्यक मानते है क्योंकि कोविड जैसी महामारी में पूरे समाज के लिए समर्पण भाव से कार्य करने वाले लोगो व संस्थाओं का उत्साहवर्धन होना बेहद आवश्यक है।ताकि इन कार्यक्रमो से अच्छे कार्यो को करने की इन सभी लोगो की ऊर्जा बनी रही।
इस सम्मान कार्यक्रम का संचालन जहां संस्था के प्रमुख बिजेंद्रर अग्रवाल द्वारा किया गया वही कार्यक्रम में बनबसा चेयरमैन प्रतिनिधि संजय अग्रवाल,पूर्व चेयरमैन टनकपुर लक्ष्मी पांडे,समाजसेवी धर्मानंद पांडे,हरीश हैसियत,रवींद्र महर,लक्ष्मण सिंह पाटनी, डॉ शाहिद सिद्दकी,डॉ देवी दत्त जोशी, सुरेंद्र गुप्ता,गंगा गिरी गोस्वामी,अमजद हुसैन,वरिष्ठ भाजपा नेत्री हेमा जोशी, किरण देवी,सभासद तुलसी कुंवर,मोनी बाबा,सहित कई लोग मौजूद रहे।