बनबसा(चंपावत)- देव भूमि उद्यमिता योजना कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० आभा शर्मा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मुकेश कुमार के दिशानिर्देशानुसार हुआ। इस अवसर पर आशीष शर्मा, उद्यमी (लोकल कोऑर्डिनेटर देवभूमि उद्यमिता योजना) ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए इसके विभिन्न आयामों से परिचित कराया।
उन्होनें बताया कि इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर अभ्यर्थी स्वरोजगार, कुटीर उद्योग एवं स्टार्टअप प्रारम्भ कर सकते है। उन्होनें अभ्यर्थियों को स्थानीय उत्पादो का निर्माण एवं उसके प्रचार-प्रसार के बढ़ावा देने पर बल दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की पंजीकरण समिति द्वारा 45 प्रतिभागियों का उक्त कार्यक्रम हेतुं पंजीकरण कराया गया। जिसमें डॉ० सुधीर मलिक, डॉ० शशी प्रकाश सिंह, अमर सिंह ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ० भूप नरायन दीक्षित, हेम कुमार गहतोड़ी, अनिल सिंह राणा, त्रिलोक चन्द्र काण्डपाल, विनोद कुमार चन्द एवं नर सोनू, श्रीमती नीतू कोहली, श्रीमती माया देवी ने प्रतिभागियों के पंजीकरण करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रशिक्षकों द्वारा स्वरोजगार स्टार्टअप,कुटीर उद्योग उत्पादों के प्रचार प्रसार सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों से अवगत कराया जायेगा।