राहत अभियान: टनकपुर नगर पालिका प्रशासन नगरीय आपदा क्षेत्रों में ईओ बीपी जोशी के नेतृत्व लंच पैकेट व आपदा सामग्री को पहुंचा रहा आपदा पीड़ितों के घर तक,आपदा से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दे रहा पालिका प्रशासन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- भारी बरसात के बाद चंपावत जिले के टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र में पालिका प्रशासन के द्वारा राहत अभियान को युद्ध स्तर पर चलाए जा रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक पुष्कर धामी के आदेशों व जिलाधिकारी व नगर पालिका प्रशासक आकाश जोशी के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका टनकपुर के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी नगर पालिका कार्मिकों के साथ नगरीय क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री व पके भोजन के लंच पैकेट आपदा प्रभावितों के घर घर पहुंचाने के अभियान में जुटे हुए है।इस बाबत मीडिया को जानकारी देते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया की भारी बरसात के उपरांत अब अत्यधिक जलभराव वाले क्षेत्रों में जो परिवार इस आपदा से प्रभावित हुए है।जिनके खाने पीने के समस्त सामग्री आपदा की भेंट चढ़ गई है।उन्हे हर संभव मदद पहुंचाने को नगर पालिका प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

टनकपुर आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री व लंच पैकेट वितरण के दौरान एसडीएम आकाश जोशी की उपस्थिति में वह स्वयं पालिका व राजस्व टीम के साथ जुटे हुए है।लगातार पालिका टीम आपदा ग्रस्त क्षेत्र में आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाने के अभियान में लगी हुई है।

इस अभियान में राजस्व टीम से प्रदीप जुकरिया,पूर्ति निरीक्षक दीपक ठाकुर,भुवन राम,नगर पालिका टनकपुर के बसंत राज चंद,विनोद,अर्जुन सिंह,प्रमोद प्रकाश,विशाल बाबू,प्रकाश नेगी आदि टीम उपस्थित रही।

सीएम दौरे के दौरान सीएम के समक्ष आपदा प्रभावित लोगो ने भी ईओ जोशी के त्वरित एक्शन व कार्य प्रणाली की करी तारीफ

आकस्मिक आपदा को भले ही रोका तो नहीं जा सकता हो लेकिन आपदा के उपरांत आपदा पीड़ितों के दर्द को कम करने हेतु त्वरित मदद पहुंचा उनके साथ कंधे से कंधा मिला चलने वाले अधिकारी आपदा पीड़ित आवाम के दर्द को जरूर कम करने का काम करते है। टनकपुर में मानसून से पहले नगर के नाले नालियों की तली झाड़ सफाई के कार्य हो या बरसात के समय त्वरित जल निकासी के कार्य ईओ बीपी जोशी के नेतृत्व में लगातार करे जा रहे है।जिसके चलते इस बार कई संभावित जल भराव वाले वार्डो में जल भराव की स्थिति पैदा नहीं हुई।वही जहां जल भराव के मामले भी आए तो अधिशासी अधिकारी ने त्वरित एक्शन ले जल निकासी के कार्य को युद्ध स्तर पर अंजाम दे स्थानीय जनता को त्वरित राहत दी। अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी की जनपक्षीय कार्यप्रणाली की तारीफ नगर की जनता ने बीते रोज सीएम के दौरे के दौरान सीएम के समक्ष भी की।जिस पर मुख्यमंत्री भी नगरीय क्षेत्र में ईओ जोशी के द्वारा किए गए कार्यों की आमजन से सराहना सुन खुश नजर आए।फिलहाल ईओ जोशी का भी साफ कहना है की मुख्यमंत्री जी के आदेशों का शत प्रतिशत नगर पालिका क्षेत्र में पालन किया जा रहा है।नगर की जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु वह अपनी टीम के साथ संकल्पित है।सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतार आम जनता को उसका लाभ देना व नगर पालिका क्षेत्र की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से क्रियानवहन करना ही उनका प्रथम उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles