खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा की स्वर कोकिला के नाम से प्रसिद्ध डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय ने एक बार फिर खटीमा को गौरवान्वित किया है। रेनू ने दिल्ली में आयोजित संगीत प्रतियोगिता
उत्तराखंड आइडल 2025 में प्रतिभाग कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।उक्त आयोजन में 100 से अधिक प्रतिभागियों के बीच चयनित होकर रेनू सेमीफाइनल में पहुंची है।सेमीफाइनल का आयोजन उत्तराखंड के देहरादून में होगा।वही संगीत शिक्षिका रेनू के उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में पहुंचने पर डायनेस्टी परिवार में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

दिल्ली से उत्तराखंड आइडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर खटीमा लौटी रेनू उपाध्याय ने बताया की दिल्ली के लक्ष्मी नगर में स्थित मोहन होटल सभागार में आयोजित उत्तराखंड आइडल 2025 का आयोजन 20 जुलाई को आयोजित हुआ था। आर एस मीडिया कंपनी व चंदन सिंह एंड ब्रजेश भंडारी द्वारा आयोजित उत्तराखंड आइडल 2025 खोज एक आवाज की का दूसरा ऑडिशन दिल्ली में संपन्न हुआ।उत्तराखंड के कुमाऊनी,गड़वाली जोनसारी गीतों पर आधारित प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों के बीच प्रतिभाग कर उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।सेमीफाइनल का आयोजन देहरादून में आयोजित होगा।इस दौरान संगीत कला जगत,राजनीतिक व गणमान्य हस्तियां मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

खटीमा की स्वर कोकिला रेनू उपाध्याय के उत्तराखंड आइडल में प्रतिभाग के दौरान अपने गीतों पर जमकर तालियां बटोरी।साथ ही उत्तराखंड आइडल के जजों ने उन्हें देहरादून में 27 जुलाई को आयोजित होने वाले सेमीफाइनल के लिए चयनित किया।रेनू उपाध्याय की सफलता पर डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र भट्ट,विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आइवन, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद,संगीत शिक्षक नर सिंह सहित खटीमा संगीत जगत से जुड़े लोगो ने उन्हें बधाई दे शुभकामनाएं दी है।हम आपको बता दे की रेनू उपाध्याय जहां खटीमा क्षेत्र की बेहतरीन संगीत शिक्षिका है।इसके साथ ही सुंदर कंठ की भी स्वामी है।संगीत के बड़े मंच पर उनकी सफलता निश्चित ही संगीत से जुड़े बच्चों व युवाओं को प्रेरणा देगी।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles