

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा की स्वर कोकिला के नाम से प्रसिद्ध डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय ने एक बार फिर खटीमा को गौरवान्वित किया है। रेनू ने दिल्ली में आयोजित संगीत प्रतियोगिता
उत्तराखंड आइडल 2025 में प्रतिभाग कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।उक्त आयोजन में 100 से अधिक प्रतिभागियों के बीच चयनित होकर रेनू सेमीफाइनल में पहुंची है।सेमीफाइनल का आयोजन उत्तराखंड के देहरादून में होगा।वही संगीत शिक्षिका रेनू के उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में पहुंचने पर डायनेस्टी परिवार में खुशी की लहर है।

दिल्ली से उत्तराखंड आइडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर खटीमा लौटी रेनू उपाध्याय ने बताया की दिल्ली के लक्ष्मी नगर में स्थित मोहन होटल सभागार में आयोजित उत्तराखंड आइडल 2025 का आयोजन 20 जुलाई को आयोजित हुआ था। आर एस मीडिया कंपनी व चंदन सिंह एंड ब्रजेश भंडारी द्वारा आयोजित उत्तराखंड आइडल 2025 खोज एक आवाज की का दूसरा ऑडिशन दिल्ली में संपन्न हुआ।उत्तराखंड के कुमाऊनी,गड़वाली जोनसारी गीतों पर आधारित प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों के बीच प्रतिभाग कर उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।सेमीफाइनल का आयोजन देहरादून में आयोजित होगा।इस दौरान संगीत कला जगत,राजनीतिक व गणमान्य हस्तियां मौजूद रही।

खटीमा की स्वर कोकिला रेनू उपाध्याय के उत्तराखंड आइडल में प्रतिभाग के दौरान अपने गीतों पर जमकर तालियां बटोरी।साथ ही उत्तराखंड आइडल के जजों ने उन्हें देहरादून में 27 जुलाई को आयोजित होने वाले सेमीफाइनल के लिए चयनित किया।रेनू उपाध्याय की सफलता पर डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र भट्ट,विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आइवन, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद,संगीत शिक्षक नर सिंह सहित खटीमा संगीत जगत से जुड़े लोगो ने उन्हें बधाई दे शुभकामनाएं दी है।हम आपको बता दे की रेनू उपाध्याय जहां खटीमा क्षेत्र की बेहतरीन संगीत शिक्षिका है।इसके साथ ही सुंदर कंठ की भी स्वामी है।संगीत के बड़े मंच पर उनकी सफलता निश्चित ही संगीत से जुड़े बच्चों व युवाओं को प्रेरणा देगी।






