खटीमा गोलीकांड की पूर्वसंध्या पर पहुँचे सांसद अजय भट्ट, राज्य आंदोलन शहीदों को दी श्रधांजलि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)-उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के दौरान हुए 1 सितंबर 1994 को खटीमा में हुए गोलीकांड की 26 वी बरसी की पूर्व संध्या पर नैनीताल सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी अजय भट्ट ने आज खटीमा शहीद स्मारक पहुँच राज्य आंदोलन के दौरान अपनें प्राणो की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित की।इस दौरान सांसद अजय भट्ट के क्षेत्रीय विधायक पुष्कर धामी सहित भाजपा कार्यकर्ता व राज्य आंदोलनकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के जन्मदिवस 13 नवम्बर को नशे के प्रति जागरूकता हेतु मैराथन दौड़ का सितारगंज विधानसभा में होगा आयोजन,वरिष्ट बीजेपी नेता सुखदेव सिंह होगे मैराथन दौड़ के आयोजक

सांसद अजय भट्ट ने इस दौरान जहां खटीमा पुरानी तहसील परिसर का विधायक पुष्कर धामी के साथ निरीक्षण किया। वही शहीद स्मारक निर्माण को लेकर जानकारी ले आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।जिसके बाद सांसद भट्ट खटीमा रेलवे पार्क स्थित शहीद स्मारक पहुँच राज्य आंदोलन के दौरान 1 सितंबर 1994 को शहीद हुए 7 राज्य आंदोलनकारियों को पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की।

वही मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वह खटीमा गोलीकांड की बरसी की पूर्व संध्या पर आज खटीमा शहीद स्मारक में पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए हैं क्योंकि कल उन्हें आवश्यक काम से दिल्ली सदन की कार्रवाई में जाना है। इसलिए वह 1 दिन पहले ही खटीमा पहुंचकर 1 सितंबर 1994 को हुए गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों की शहादत को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी शहादत को प्रणाम करने खटीमा पहुंचे हैं। वही सांसद भट्ट ने इस दौरान कहा कि वह शहीदों से आशीर्वाद चाहते हैं कि वह शहीदों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य के निर्माण को अनवरत जारी रखें। सच्चे समर्पण व ईमानदारी के साथ उत्तराखंड के विकास में अपना सहयोग कर शहीदों के सपनो के उत्तराखण्ड का निर्माण कर सके।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

One Comment

  1. खटीमा गोलीकांड के शहीदों को शत शत नमन

You cannot copy content of this page