टनकपुर(चंपावत)- टनकपुर में शुक्रवार को नगर के गांधी मैदान में 75 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के संचालन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशासक एसडीएम आकाश जोशी ने झंडा रोहण कर क्षेत्र वासियो को 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी l इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया l वही तमाम स्कूली बच्चो ने भव्य झाकियों के साथ नगर में प्रभात फेरी निकाली l
प्रशासक एसडीएम आकाश जोशी ने कहा आज हम आजादी के अमृत महोत्सव में देश का 75 वा गणतंत्र दिवस मना रहे है l राष्ट्रीय पर्व के दौरान देश के लिए अपने प्राणो की आहुति देने वाले रणबांकुरो को किसी भी दशा में भुलाया नहीं जा सकता l उनकी याद में उनके परिजनों का सम्मान कर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को याद किया गया।
वही इस अवसर पर संचालन के दौरान अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने कहा स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों को कोटि कोटि नमन है, जिन्होंने गुलामी की बेड़ियों से भारत माता को आजाद कराया, वही उनके परिजनों को भी नमन है, जब देश आजादी की खुशिया मना रहा था तो वही उन सेनानियों के परिजन अपनो के खोने से मायूस होने के बाद भी भारत माता की आजादी की ख़ुशी भी मना रहे थे l अपनों को खोने का दंश भला इनसे बेहतर कौन समझेगा l
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों दीवान सिंह, प्रकाश चंद्र जोशी,नारायण दत्त चौड़ाकोटी, नीला देवी, कमला देवी, बंशीधर गहतोड़ी, प्रकाश चंद्र चौड़ाकोटी, बद्रीदत्त शर्मा, पीतांबर गहतोड़ी त्रिलोक चंद्र जोशी को सम्मानित किया गया l
गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शिवराज सिंह कठायत, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, सामाजिक कार्यकर्त्ता धर्मानंद पाण्डे, भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता यादव, पूर्व सभासद योगेश पांडे, कपिल उप्रेती, सविता विष्ट, पूजा टम्टा, सामाजिक कार्यकर्ता भागवत सरन, वकील अंसारी, डॉ वीके जोशी, डॉ मो शाहिद, बसन्तराज चंद, हरिदत्त पंत, अनुराधा यादव, प्रिया विष्ट, सिम्मी निषाद, मोहित, हेमंत टंडन के आलावा तमाम लोग मौजूद रहे l