टनकपुर(चम्पावत) –टनकपुर नगर पालिका में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया।नगर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट विपिन कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में एक दर्जन के करीब प्रस्तावों में मुहर लगी।जिसमे मुख्य तह नगरपालिका परिषद टनकपुर में कूड़ा निस्तारण के लिए एक छोटा हाथी, बोतल क्रश मशीन व एक थ्रेडर खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया।
पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सबसे पहले शासन द्वारा नामित सभासदों कलावती कापड़ी और केदार दत्त जोशी के पहली बार बोर्ड बैठक में शामिल होने पर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। इसके बाद हुई बोर्ड की बैठक में जनहित के एक दर्जन प्रस्ताव पारित किए गए। शासन से प्राप्त टाईड फंड से वॉटर हार्बेस्टिंग व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से कूड़ा निस्तारण के लिए एक छोटा हाथी खरीदने, एक बोतल क्रश मशीन व एक थ्रेसर खरीदने के प्रस्ताव पास किए गए। इसके अलावा नगर के एक हाईटेक शौचालय व मूत्रालय बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। बैठक में गृह कर सर्वे, मलिन बस्ती सर्वे व परिवार रजिस्टर सर्वे कराने का प्रस्ताव भी पास किया गया।
बोर्ड बैठक में सभासद योगेश पांडे, अमित भट्ट, कपिल उप्रेती, रईस अहमद,हसीब अहमद किशोर हर्बोला,तुलसी कुंवर नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक बसंतराज चंद, अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, लेखाकार विनोद बिष्ट, कनिष्ठ सहायक कैलाश पटवाल, अनुराधा यादव आदि मौजूद रहे।